Karnataka Loksabha Seat: कर्नाटक में भाजपा की वोट में सेंध करेंगे बागी ईश्वरप्पा, आज भरेंगे बतौर नर्दलीय नामांकन
Karnataka Loksabha Seat: ईश्वरप्पा ने कहा कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा है, ‘चुनाव जीतने के बाद मैं पीएम मोदी से मिलूंगा और उनसे जीत की बधाई लूंगा।’
Karnataka Loksabha Seat: कर्नाटक में आज बागी भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पर्चा भरेंगे। केएस ईश्वरप्पा ने शिवमोगा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। भाजपा नेता बागी ईश्वरप्पा को चुनाव नहीं लड़ने के लिए मनाने में जुटे थे, लेकिन वह नहीं माने।
शिवमोगा सीट से पर्चा भरेंगे ईश्वरप्पा
केएस ईश्वरप्पा के नामांकन करने से पहले उनके समर्थक शहर के रमन्ना श्रेष्ठी पार्क से चलकर गांधी बाजार और नेहरू रोड होते हुए शीनप्पा शेट्टी सर्कल तक मार्च करेंगे। इसके बाद ईश्वरप्पा शिवमोगा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। बागी भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने कहा कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यहां की जनता और कार्यकर्ता उनके पक्ष में है। इसके अलावा बागी ईश्वरप्पा ने यह एलान किया है, ‘चुनाव जीतने के बाद मैं पीएम मोदी से मिलूंगा और उनसे जीत की बधाई लूंगा।’
ईश्वरप्पा को मिल रहा हिंदुत्ववादी नेताओं का साथ
शुक्रवार को नामांकन से पहले बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए। ईश्वरप्पा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन विचारधारा वही होगी। इसलिए शिवमोगा लोकसभा सीट से उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जनता और पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि शिवमोगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्रों के हिंदुत्ववादी नेताओं का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।
भाजपा उम्मीदवार रघुवेंद्र के खिलाफ लड़ेंग चुनाव
गौरतलब है कि कर्नाटक में पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा भाजपा के दिग्गज नेता हैं। ईश्वरप्पा अपनी हिंदुत्ववादी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। हावेरी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उनके बेटे केई कांतेष का टिकट काटे जाने से ईश्वरप्पा नाराज चल रहे हैं। बेटे को टिकट नहीं दिए जाने की वजह से ही ईश्वरप्पा बगावत पर उतरे थे। भाजपा ने शिवमोगा लोकसभा सीट से राघवेंद्र को उम्मीदवार बनाया है। अब खुद इसी सीट से ईश्वरप्पा चुनाव में निर्दलीय खड़े हो रहे हैं। ऐसे में एक भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ दूसरा भाजपा नेता चुनाव लड़ेगा। इससे भाजपा की वोट में बड़ी सेंध लगने की आशंका है।