Lok Sabha Election 2024: 14925 युवा पहली बार चुनेंगे सांसद, जानें हापुड़ में कितने लोग करेंगे मतदान?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जिले में 27 अक्तूबर 2023 से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था।;
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ-साथ संबंधित विभागों के अफसर अलर्ट मोड में आ गए हैं। जनपद को 14 जोन और 98 सेक्टरों में बांटा गया है, जबकि 108 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक्स, अकाउंट और अन्य टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गई हैं। प्रशासन की माने तो लोकसभा चुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 11, 52,662 हो गई है, जिनमें 14925 नए मतदाता शामिल हुए हैं
कुल मतदाताओं की संख्या 11, 52,662
लोकसभा चुनाव को लेकर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जिले में 27 अक्तूबर 2023 से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें पात्रता पूरी करने वाले नए वोटरों का नाम जुड़वाने के साथ ही मृत व शिफ्ट हुए वोटरों का नाम हटाया गया। अभियान शुरू होने से पूर्व अक्तूबर 2023 में जिले में वोटरों की कुल संख्या 1131932 थी, जो अभियान की समाप्ति के बाद अब 11, 52,662 हो गई है। वहीं, जिले में इस बार 18 से 19 वर्ष वाले 14,925 युवा अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए हापुड़ जिले में राजकुमार अग्रवाल को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये रहेगी पाबंदी, उल्लंघन करने पर कार्रवाई तय
पुलिस व प्रशासन के अफसर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुट गए हैं। आयोग के निर्देश के अनुसार कार्य शुरू कर दिए गए हैं। आचार संहिता लगने के बाद जुलूस और रैलियां आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेने होगी और रात 10 बजे से 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। अफसरों की एक टीम सोशल मीडिया की निगरानी करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जिसने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया, सोशल मीडिया या रैली जुलूसों में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थलों, अस्पताल और सरकारी भवनों पर कोई भी उम्मीदवार अपने होर्डिंग-बैनर नहीं लगा सकेगा। प्रचार सामग्री पर प्रकाशन करने वाली प्रेस नाम होना जरूरी है। अन्यथा उम्मीदवार और संबंधित प्रेस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा - धौलाना
पुरुष - 2,25119
महिला - 1,96291
ट्रांस जेंडर - 20
कुल - 4,24,143
विधानसभा - हापुड़ (सुरक्षित)
पुरुष - 2,03,043
महिला - 1,75,701
ट्रांस जेंडर - 23
कुल - 3,78,767
विधानसभा - गढ़मुक्तेश्वर
पुरुष - 1,89,466
महिला - 1,62,993
ट्रांस जेंडर - 6
कुल - 3,52,465
जिले में कुल पुरुष मतदाता - 6,17,628
जिले में कुल महिला मतदाता - 5,34,985
ट्रांस जेंडर - 49
जिले में कुल मतदान केंद्र - 442
शहरी मतदान केंद्र - 74
ग्रामीण मतदान केंद्र - 368
जिले में कुल मतदान स्थल - 1,048
कुल शहरी मतदान स्थल - 327
ग्रामीण मतदान स्थल - 721
जिले में बुजुर्ग मतदाता
धौलाना : 4,788 (80+)
2,052 (85+)
31 (100+)
हापुड़ : 4,968 (80+)
2,133 (85+)
18 (100+)
गढ़मुक्तेश्वर : 5,038 (80+)
2310 (85+)
51 (100+)