Lok Sabha Election 2024 Voting: सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर कुल 58.87% वोटिंग, 69.89 फीसदी के साथ बंगाल सबसे आगे
पंजाब की जनता को सीएम मान के नारों को पूरा करना चाहिए
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पंजाब के पठानकोट ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए आप सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मैं जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। देश को भाजपा को सत्ता से हटाने की जरूरत है। जनता को इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए मतदान करना चाहिए। मतदाताओं को बड़ी संख्या में आप को वोट देना चाहिए और सीएम मान के 13-0 के नारे को पूरा करना चाहिए।
मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता में किया मतदान, वोट डालने की अपील
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में अभिनेत्री और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम 18 साल की उम्र के बाद से ही वोट डालते आ रहे हैं। मैंने इस बार भी वोट दिया। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर जाएं और वोट डालें। यह हमारा अधिकार है।
अभिनेत्री समायरा संधू ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: अभिनेत्री समायरा संधू ने चंडीगढ़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट कास्ट किया है। इस दौरान उन्होंने खुशी मुद्रा में उंगली पर लगी स्याही भी दिखाया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में चंडीगढ़ की एक संसदीय सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
400 पार में बिहार की जोड़ेंगी 40 सीटें, यह निश्चित होगा
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और काराकाट से पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे पूरे लोकसभा क्षेत्र से सकारात्मक खबरें मिल रही हैं और वे हमारी सोच से मेल खाती हैं। उम्मीदें और मुद्दे, सब विकास के इर्द-गिर्द घूमते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 'अबकी बार 400 पार'। बिहार इसमें 40 सीटें जोड़ सकता है और यह निश्चित रूप से होगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि एक भी मतदाता इस प्रक्रिया में भाग लिए बिना न रहे।
किरण खेर और तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान में सुबह 7 से लेकर अब तक कई दिग्गजों अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। भाजपा सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ में वोट डाला है तो वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोट डालने के लिए तेजस्वी व्हीलचेयर पर पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है। वहीं, राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई दिग्गज लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
चंडीगढ़ में आयुष्मान खुराना ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पोलिंग बूथ पर अपना वोट कास्ट किया है। इसके बाद उन्होंने उंगली पर लगी निशान की स्याही भी दिखाई। खुराना ने कहा कि मैं अपना वोट डालने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने शहर वापस आया हूं। मुंबई में इस बार बहुत कम मतदान हुआ है, लेकिन हमें अपना वोट डालना चाहिए। अगर हम वोट नहीं देते हैं तो हमें शिकायत करने का अधिकार नहीं है।
इस बार बनेगी जनता की सरकार, मीसा ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार एवं लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। वोट कास्ट करने के बाद उन्होंने उंगली में लगी स्याही को भी दिखाई और मीडिया से बात भी किया। मीसा भारती ने कहा कि कि मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस उत्सव को मनाएं। मुझे लगता है कि उन्होंने पहले चरण में ही '400 पार' का नारा दिया था। उन्होंने फिर कभी यह नारा नहीं लगाया क्योंकि देश की जनता ने इस नारे की हवा निकाल दी। इस बार देश की जनता ने तय कर लिया है कि वे 'जनता की सरकार' बनाएगी।
Loksabha Election 2024: जनता ने अपने मुद्दों पर डाला वोट: मीसा भारती
Loksabha Election 2024: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के मुद्दों का चुनाव है।"
Lok Sabha Election 2024: हिमाचल के सीएम सुक्खू ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके साथ ही लोगों से अपील की कि अपने अधिकार सद्पुयोग करें।
सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के सावतें व अंतिम चरण के सुबह सात बजे मतदान जारी है। सातवें चरण में 57 सीटों पर सुबह 11 बजे तक चुनाव आयोग ने वोटिंग फीसदी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश भर में 11 बजे तक 26.30 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक वोट हिमाचल प्रदेश में पड़े हैं, यहां पर 31 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।
11 बजे तक राज्यों में इतने फीसदी हुआ मतदान
बिहार में 24.25 फीसदी
चंडीगढ़ में 25.03
हिमाचल प्रदेश में 31.92
झारखंड में 29.55
ओडिशा में 22.64
पंजाब में 23.91
यूपी में 28.02
पश्चिम बंगाल में 28.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।