Lok Sabha Election 2024 Voting: सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर कुल 58.87% वोटिंग, 69.89 फीसदी के साथ बंगाल सबसे आगे
Lok Sabha Election Voting Live : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इस फेज के तहत देश के 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। अंतिम चरण में देश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है।
Lok Sabha Election Voting Live : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इस फेज के तहत देश के 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। सातवें चरण के चुनाव में कुल 58.87 फीसदी वोटिंग हुई। 69.89 प्रतिशत वोटिंग के साथ पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा। वहीं 49.12 प्रतिशत पोलिंग के साथ बिहार सबसे पीछे रहा। अंतिम चरण में देश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। सातवें चरण के मतदान में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थें। आज जिन 57 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल की 4 और झारखंड की 3 सीट और चंडीगढ़ शामिल हैं। सातवें चरण के तहत आज 8 राज्यों के 10.06 करोड़ों वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज मतदान के साथ ही देश में 18वीं लोकसभा का यह पर्व समाप्त हो गया। वहीं, 4 जून को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।
आखिरी व सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी की चुनावी साख दांव पर है। इस चरण में चार एक्टर मंडी से कंगना रनौत, गोरखुपर से रवि किशन व काजल निषाद और काराकाट सीट से पवन सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सब के अलावा डायमंड हार्बर से सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पटना की पाटिलपुत्र सीट से राजग सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और मंडी से विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर कुल 58.87 % वोटिंग हुई। वोटिंग की रेस में 69.89 फीसदी के साथ पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा। वहीं 49.12 प्रतिशत वोटिंग के साथ बिहार सबसे पीछे रहा।
राज्य ------ वोटिंग प्रतिशत
बिहार ---- 49.12%
चंडीगढ़ --- 62.80%
हिमाचल प्रदेश — 66.90%
झारखंड – 68.16%
ओडिशा – 62.55%
पंजाब --- 55.58%
उत्तर प्रदेश — 55.47%
पंश्चिम बंगाल — 69.89%
लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। इसी के साथ देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का यह महापर्व की समाप्ति हो गई है। 4 जून को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।
राज्य ------ वोटिंग प्रतिशत
बिहार ---- 48.86%
चंडीगढ़ --- 62.80%
हिमाचल प्रदेश — 66.56%
झारखंड – 67.95%
ओडिशा – 62.46%
पंजाब --- 55.20%
उत्तर प्रदेश — 54.00%
पंश्चिम बंगाल — 69.89%
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र हिमाचल प्रदेश के ताशीगांग पर लोग पारंपरिक पोशाक में मतदान करने पहुंचे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पोलिंग बूथ पर वोट डालने से पहले लोगों का अभिवादन किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया और लोगों को विक्ट्री साइन दिखाया।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 57 सीटों जारी वोटिंग के बीच दोपहर 03 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे अधिक वोटिंग झारखंड में हुई है, यहां पर अब तक 60 फीसदी से अधिक वोट डाले जा चुके हैं, जबकि दोपहर एक बजे तक वोटिंग फीसदी के मामले में हिमाचल प्रदेश आगे था, लेकिन 3 बजे में हिमाचल से आगे झारखंड निकल गया।
03 बजे तक आपके राज्यों में इतने फीसदी हुई वोटिंग
बिहार में 42.95 फीसदी
चंडीगढ़ में 52.61
हिमाचल प्रदेश में 58.41
झारखंड में 60.14
ओडिशा में 49.77
पंजाब में 46.38
यूपी में 46.83
पश्चिम बंगाल में 58.46 प्रतिशत मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: बंगाली फिल्म स्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद और घाटल से उम्मीदवार दीपक अधिकारी ने कोलकाता में अपना वोट डाला। है। वहीं, पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी मूसा गांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट कास्ट किया है। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए वोट दिया है। मैंने भारत गठबंधन के समर्थन में अपना वोट दिया है। मैंने भारत गठबंधन के पक्ष में प्रचार किया है। बाकी देश के मतदाता तय करेंगे कि किसे सत्ता में लाना है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर 24 परगना के दमदम में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। वोट कास्ट करने के बाद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा को वोट दिया है, यहां तक कि टीएमसी के लोग भी अपनी पार्टी से नाराज हैं। भाजपा को राज्य में 30 से अधिक सीटें मिलने जा रही हैं। ऐसी संभावना है कि 2026 से पहले टीएमसी सरकार गिर सकती है। ममता बनर्जी लोकतंत्र की बात करती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे खराब है। राज्य में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: बिहार के पटना में पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक जीतने जा रहा है। अब यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन गई है। पीएम मोदी की विश्वसनीयता खो गई है। अपने अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 57 सीटों पर हो रहे मतदान के दोपहर 1 बजे तक चुनावी आंकड़े सामने आ गए हैं। देश भर में 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश में वोटिंग हुई है, जबकि बिहार और ओडिसा में वोटिंग फीसदी के मामले में पिछड़ा हुआ है। वहीं, भीषण गर्मी की वजह से पंजाब के कई पोलिंग बूथ पर दोपहर के वक्त सन्नाटा पसर गया है, जिसके यहां 1 बजे तक 38 फीसदी ही मतदान हुआ है।
01 बजे तक आपके राज्यों में इतने फीसदी हुई वोटिंग
बिहार में 35.65 फीसदी
चंडीगढ़ में 40.14
हिमाचल प्रदेश में 48.63
झारखंड में 46.80
ओडिशा में 37.64
पंजाब में 37.80
यूपी में 39.31
पश्चिम बंगाल में 45.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।