Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी, भारत एक बार फिर बन पाएगा राष्ट्र गुरु

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के विजय में आने वाले सभी प्रकार के विभिन्न बधाएं दूर हो भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बन सके

Report :  Rishu Pathak
Update:2024-05-21 15:25 IST

भाजपा नेता मीना चौबे ( Newstarck )

Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी बनारस लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं पीएम मोदी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए जहां एक तरफ तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में आज मातृशक्ति के लिए पीएम विजय होने के लिए जिले के सुदामापुर स्थित इस्का आश्रम में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा चंडी पाठ किया गया पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बना बेहद ही जरूरी है क्योंकि तभी भारत राष्ट्र गुरु बन पाएगा इसी लक्ष्य से उनके संसदीय क्षेत्र में लोग पूजन पाठ यज्ञ हवन कर रहे हैं।

चंडी पाठ के पूजन में मुख्य जजमान के रूप में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मीना चौबे जी इन्होंने पूजन पाठ में हिस्सा लिया और पूरे विधि विधान से मां आदिशक्ति काली का पूजन किया ताकि पीएम मोदी के विजय में आने वाले सभी प्रकार के विभिन्न बधाएं दूर हो भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बन सके। चंडी पाठ में मुख्य जजमान देश के लिए शशि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे प्रतिनिधि जजमान के रूप में भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री मीना चौबे उपस्थिति रही।

पंडित हरेंद्र उपाध्याय,ज्योतिषचार्य ने बताया मातृशक्ति के साथ आज मां काली का पूरे विधि विधान से पूजन किया गया प्रतिनिधि जजमान के रूप में भाजपा मंत्री मीना चौबे मौजूद रही हम सब ने यहां पर चंडी पाठ किया ताकि आने वाले दिनों में पीएम मोदी बनारस से जीतकर देश का नेतृत्व करें और भारत एक बार फिर विश्व गुरु बन सके।

मीना चौबे भाजपा नेता ने बताया आज हम लोगों ने देश की यशस्वी प्रधानमंत्री पुनः विजई हो इसके लिए सुदामापुरी क्षेत्र में पंडित हरेंद्र उपाध्याय के आश्रम पर मां काली का पूरे विधि विधान से पूजा किया गया हमारे प्रधानमंत्री विजई हो और भारत एक बार फिर विश्व गुरु बने काशी से प्रधानमंत्री विजय होकर पूरे देश ऐतिहासिक विजय हो इसलिए हम लोगों ने आज चंडी पाठ और दुर्गा सरस्वती पाठ के पूजन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

प्रो सुनील मिश्रा ने बताया कि आज हम लोगों ने देश की यशस्वी प्रधानमंत्री और वाराणसी के संसद के ऐतिहासिक विजय के लिए यहां पर चंडी पाठ किया गया जिसमें हमारे नेता मीणा चौबे शामिल हुई हम सब का यह लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक विजय डिकर भारत को एक बार फिर विश्व गुरु बनाया जाए।

Tags:    

Similar News