Lok Sabha Election 2024 Voting highlights: छुटपुट हिंसा के बीच 102 सीटों का रण संपन्न, बंगाल-त्रिपुरा में खूब दबी EVM
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बता दें कि पहले चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में वोटिंग जारी है।
कांग्रेस का स्ट्राइक रेट रहेगा अच्छा, भाजपा की गारंटी का कोई मतलब नहीं
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: राजस्थान में जारी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि'पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और जो मैं देख रहा हूं उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर होगा और भारत गठबंधन को मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 4 जून को बहुमत...200,300,500 सीटों को पार करने की गारंटी देने का कोई मतलब नहीं है, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि राजस्थान में हमें बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलेंगी और भारत गठबंधन 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगा। हमारे देश के मतदाता बहुत बुद्धिमान हैं और जिन जगहों पर बीजेपी सीधे तौर पर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही है वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बेहतर होगा।
100 फीसदी वोट डाले की डिप्टी सीएम ने अपील
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में हो रहे पहले चरण में कुछ सीटों की वोटिंग के दौरान रायपुर में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर में लोकसभा चुनाव का मतदान हो रहा है। मैं बस्तर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करता हूं। बस्तर में मतदान प्रतिशत 100% होना चाहिए।
डॉ. जितेंद्र सिंह और उदयनिधि स्टालिन ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: जूम्म-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री एवं उधमपुर से भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कठुआ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट कास्ट किया। तमिलनाडु के चेन्नई में राज्य मंत्रीऔर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने अपनी पत्नी के साथ एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें कि तमिलनाडु में सारी तो वहीं जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है।
नामाकंन भरने से पहले शिवराज ने की घर में पूजा
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने आज नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने आवास पर पूजा की। उसके बाद अपना नामांकन भरने जाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की कुछ सीटों पर वोटिंग हो रही है।
अभिनेता प्रभु गणेशन ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन अपना वोट डालने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
दुनिया की सबसे छोड़ी लड़की ने किया वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: महाराष्ट्र में जारी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सलमान खान के साथ बिग बॉस में आ चुकीं दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला ज्योति आम्गे अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ज्योति आम्गे ने शुक्रवार को राज्य के नागपुर जिले में बने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।
भारत के भविष्य का चुनाव, वोट जरूर डालें
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। यह लोकतंत्र के त्योहार के लिए एक बड़ा दिन है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि संविधान से मिले अपने अधिकारों का प्रयोग करें और वोट डालें। मैं विशेष रूप से उन मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, क्योंकि यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमरोहा में भाजपा के चुनाव प्रचार के भाग लेते हुए एक चुनावी रैली को संबोधित किया। आज यूपी में लोकसभा की 80 सीटों पर पहले चरण में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान होगा।
सीएम बोले- राज्य के हतिहास में पहली शांतिपूर्ण चुनाव जारी
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: सिक्किम में जारी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा सबसे बड़ा मुद्दा राज्य का विकास है। हमारी पार्टी ने वह काम किया है जो पिछली सरकार पिछले 25 सालों में नहीं कर सकी है। पिछले 5 सालों में हमारी पार्टी ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों का दिल जीत लिया है। हमें यकीन है कि हमारी पार्टी 32 में से 32 विधानसभा सीटें जीतेगी। सिक्किम के इतिहास में पहली बार इतना शांतिपूर्ण चुनाव हो रहा है।
कमल हासन और प्रफुल्ल पटेल ने किया वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण हो रही वोटिंग के दौरान तमिलनाडु के चेन्नई स्थित कोयम्बेडु के मतदान केंद्र पर अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने वोट डाला है। वहीं, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के गोंदिया में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में वोट की आहूति दी है।