Lok Sabha Election 2024 Voting highlights: छुटपुट हिंसा के बीच 102 सीटों का रण संपन्न, बंगाल-त्रिपुरा में खूब दबी EVM
मणिपुर में अच्छा रहेगा मतदान प्रतिशत, लोगों केंद्र पर लगी लाइनें
मणिपुर के पहले चरण का मतदान शुरू होते ही इम्फाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि आज उन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है, जहां 2107 स्थानों पर चुनाव होना था। सब कुछ सामान्य चल रहा है। लोग बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं। सुबह होने से पता चलता है कि शुरुआती रुझानों से संकेत मिलता है कि मतदान प्रतिशत अधिक रहेगा। मतदान ड्यूटी पर तैनात लोग रिपोर्ट कर रहे हैं कि चीजें सामान्य हैं। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है अब तक मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में वोट डालने आएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
पहले मतदान फिर जलपान
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से वोटिंग की अपील है। उन्होंने कहा कि इस बार हमेशा की तरह पहले मतदान फिर जलपान हो। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और एक अच्छी सरकार चुनें। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड के सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
रजनीकांत ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में तमिलनाडु में डाले वोट के दौरान अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
गौरव गोगोई ने लोगों से वोट करने की अपील की
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: असम से कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और देश के लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए अपना वोट डालें। गौरव गोगोई ने मतदान किया।
अर्जुन राम मेघवाल बोले- आज रखी जाएगी विकसित भारत की नींव
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है। आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज प्रथम चरण के 102 सीटों पर मतदान है। राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान है। बीकानेर उसमें शामिल है। प्रथम चरण से विकसित भारत की एक मजबूत नींव रखी जाएगी। इसलिए सभी वोट जरूर डालें। उसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र अपने परिवार वालों के साथ पहुंचकर वोट डाला।
मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने वोट डालने से पहले कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है कि वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। उसके बाद उन्होंने वोट डाला। छिंदवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं। यहां भाजपा ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।
सीएम कॉनराड बोले- मतदान केंद्र पर भीड़ देखकर अच्छा लगा
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है। ये देख कर मुझे अच्छा लगा। मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने किया वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से पार्टी उम्मीदवार के अन्नामलाई ने करूर गांव के उथुपट्टी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी है।
सिक्किम में लोस और विस के डाल रहे वोट, स्वयंसेवक कर रहे सहायता
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: सिक्किम: सोरेंग में एक मतदान केंद्र पर स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों को वोट कराने में मदद कर रहे हैं। एक वरिष्ठ नागरिक के पैर में चोट लगाने के बाद स्वयंसेवक ने उसको मतदान केंद्र में पहुंचाकर वोट करवाया और बाहर तक लाकर छोड़ा। बता दें कि सिक्किम में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं।
कांग्रेस तमिलनाडु में सभी सीटें जीतेगी
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला है। वोट करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA ग्रुप तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा। यह चुनाव का पहला चरण है। इसके सात चरण हैं। आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.'