PM Modi: जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, बस्तर की रैली में बोले पीएम मोदी

PM Modi: यहां पर भाजपा की लड़ाई कांग्रेस से है। राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं।;

Update:2024-04-08 11:01 IST
PM Modi

PM Modi  (फोटो: सोशल मीडिया )

  • whatsapp icon

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबी का मतलब ही नहीं पता। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं।

कांग्रेस को नहीं समझ नहीं आई महंगाई

पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है और इसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब का कल्याण है। कांग्रेस ने गरीब की परेशानी समझी ही नहीं। कांग्रेस को महंगाई समझ नहीं आई। उन्होंने कहा, कच्ची छत के नीचे रहने की तकलीफ मुझे पता है, घर में राशन न हो तो माँ पर क्या बीतती है मुझे पता है।

पिछले दस सालों में देश ने प्रगति की है

अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने माँ दंतेश्वरी की जय के नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हमेशा जागरूक रहे हैं। बस्तर ने मुझे और भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया। मैं आपके बीच आया हूं, पिछले दस साल में देश ने प्रगति की है, मैं आपका आभार व्यक्त करने आया हूँ।

राम मंदिर बनने से खुश नहीं है कांग्रेस

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का समर्थन करने वाले नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है। कांग्रेस ने राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया। कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है।

पीएम बोले-गरीबी क्या होती है मुझे पता है

पीएम मोदी ने कहा कि दवा के लिए पैसे न हों तो उसकी मजबूरी मुझे पता है। हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया। देश मे 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर से ही मैने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी जो पूरे देश मे सस्ता इलाज दे रही है। पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं। माँ बीमार होती है तो किसी को बताती नहीं है, वो डरती है कि इलाज में पैसे खर्च होंगे और बच्चे कर्जदार होंगे। 



Tags:    

Similar News