PM Modi Varanasi Road Show : रोड शो के बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया
PM Modi Varanasi Road Show Live : लोकसभा चुनाव - 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। उनका रोड शो वाराणसी हिन्दू विश्चविद्यालय गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ।
PM Modi Varanasi Road Show Live : लोकसभा चुनाव - 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। इस बीच पीएम मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो वाराणसी हिन्दू विश्चविद्यालय गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ था। यह रोड शो अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पर समाप्त हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। पीएम मोदी ने पांच किमी के रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा किया।
रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी धाम पहुंचे। उन्होंने विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया। यहां पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के रोड शो का समापन विश्वनाथ धाम हुआ, उनके रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हुआ। इसके बाद पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे, जहां वह विधि-विधान से पूजन- अर्चन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले वह बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेंगे।
बीएचयू गेट से शुरू हुए रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। कार्यकर्ताओं जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। कार्यकर्ता अपने हाथ में 'हमार काशी, हमार मोदी' के पोस्टर लिए हुए हैं। रोड के दौरान रूट को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ धाम को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। कुछ ही देर में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और वहां दर्शन और पूजन करेंगे।
पीएम मोदी का रोड शो लगभग पांच किलोमीटर का है, आधी से अधिक दूरी तय कर चुके हैं। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी वाराणसी में पहुंच रहे हैं। वह लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग के माध्यम से प्रस्थान कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी सवार हैं। ये तीनों नेता अपने हाथ में पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल लिए हुए हैं, जो टॉर्चनुमा है। पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ में लेकर हिलाते हुए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं और साथ ही उनका अभिवादन भी कर रहे हैं।
पीएम मोदी का रोड शो लंका गेट से शुरू हुआ था, पहला पड़ाव संत रविदास था, जो 500 मीटर की दूरी पर था। अब पीएम का रोड शो गोदोलिया चौराहे से होते हुए आगे बढ़ रहा है। उनका रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, उनका रोड शो लगभग आधी दूरी तय कर चुका है। रोड शो में कहीं पर भी भीड़ कम होते हुए नहीं दिखाई दे रही है। कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार है। उनके काफिले में बच्चे भी नजर आ रहे हैं। रोड शो के दौरान हर तरफ शंख और शहनाई गूंज रही है। इसके साथ ही रोड शो पर जगह-जगह पर पुष्पवर्षा की जा रही है।
रोड शो रूट पर स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर लोग चढ़कर स्वागत कर रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी और सीएम योगी सभी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा बेताब दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी के साथ हर कोई सेल्फी लेने की कोशिश में लगा हुआ है। इस ऐतिहासिक पल को लोग अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं।
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान हर-हर महादेव के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए 100 से अधिक प्वाइंट बनाए गए हैं, यहां अलग-अलग से भव्य स्वागत किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में काफी तादात में भीड़ जुटी हुई है। सड़क के दोनों ओर बेरीकेटिंग लगाई गई हैं। रोड शो वाले रास्ते पर लोग अपनी छतों से पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं। रोड शो को दौरान डमरू, शहनाई और शंखनाथ की गूंज दिखाई दे रही है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए लगभग 100 से अधिक केंद्र बनाएं गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के साथ रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। रोड शाे में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं भगवा रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। वह अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए जयकारा लगा रही हैं। पीएम मोदी ने स्वागत में शंखनाद की ध्वनि सुनाई दे रही है।