रामपुर से सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने दाखिल किया नामांकन, मंत्री समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Lok Sabha Election 2024: नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर दूसरी बार भरोसा जताया है, मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरूंगा।

Report :  Azam Khan
Update: 2024-03-27 08:07 GMT

सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने दाखिल किया नामांकन (Newstrack)

Lok Sabha Election 2024: रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रदेश के सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख व भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू मौजूद रहे। 

ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सांवरिया बैंकट हॉल में जनसभा की, जिसको प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी जेपीएस राठौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, शहर विधायक आकाश सक्सेना, विधायक शफीक अहमद अंसारी सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। जनसभा के बाद घनश्याम सिंह लोधी नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिंदर सिंह की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया।

जानें क्या बोले घनश्याम लोधी?

वही, नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर दूसरी बार भरोसा जताया है, मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरूंगा। रामपुर की जनता अच्छा बुरा सब जानती है। क्या सही है क्या गलत है? आज भाजपा का पूरा शीर्ष नेतृत्व का मुझे आशीर्वाद मिला है। सभी लोग मेरे साथ हैं और जनता का समर्थन भी मेरे साथ है। 

Tags:    

Similar News