Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में आज हो रहा पुनः मतदान
Lok Sabha Election 2024:फरुखाबाद की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में बीती 13 तारीख को हुए मतदान के दौरान एक ही व्यक्ति द्वारा 8 वोट डालने की वीडियो वायरल
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में आज पुनः शांति पूर्ण मतदान प्रारंभ हो गया।मतदान शुरू होते ही मतदान स्थल बूथ संख्या 343 गाँव खेरिया पमारान पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी सहित भारी संख्या में अधिकारी पुलिस बल सहित पहुंच गए और क्षेत्रिय लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील की।
आपको बताते चलें पर फरुखाबाद की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में बीती 13 तारीख को हुए मतदान के दौरान एक ही व्यक्ति द्वारा खिरिया पमारान गाँव की पोलिंग बूथ संख्या 343 पर 8 वोट डालने की वीडियो वायरल होने तथा सपा प्रत्याशी नवल किशोर की फर्जी मतदान करने व दबंगों द्वारा मतदान न करने देने की शिकायत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनः मतदान कराये जाने का आदेश किया गया था जिस पर आज उक्त पोलिंग खिरिया पमारान में आज पुनः मतदान कराया जा रहा है। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई है पोलिंग पर तथा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
आज उक्त पोलिंग पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने बताया फर्जी वोट डालने वाला राजन नाबालिक था वृद्ध लोगों को वोट डलवाने के लिए वह पोलिंग पार्टी की मदद कर रहा था इसी समय उसने वीडियो बनाई थी कोई भी फर्जी मतदान नहीं हुआ था उन्होंने सपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटो की लूट सपा शासन में होती थी लेकिन अब सपा वाले गलत बयान बाजी कर रहे हैं सपा फर्रुखाबाद में हार रही है इसलिए वह बौखला रहे हैं और उन्होंने कहा मोदी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं ।वही अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि अधिक से अधिक मतदान किए जाने के लिए लोगों को गांव में जाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह अधिक से अधिक मतदान करें।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि आज यहां खिरिया परामान पोलिंग पर पुनः मतदान हो रहा है पिछली बार 69% मतदान हुआ था यहां पर 1205 मतदाता है 11 बजे तक 34.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है इसबार 70 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है पूर्ण सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है दो दिन गाँव में डुगडुगी भी बजवाई गई और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । आज भारी संख्या में लोग आ रहे हैं लंबी-लंबी लाइन लगी हैं मतदाता निष्पक्ष मतदान के लिए पूर्णतः संतुष्ट है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया पोलिंग पर खूब शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है पिकेट ,बैरियर भी बनाये गए हैं जिससे बाहरी लोगों का आवागमन न हो पाए लंबी-लंबी लाइन लगी है बिल्कुल निष्पक्ष मतदान चल रहा है इसबारपहले से ज्यादा बेहतर मतदान होगा।