Lok Sabha Election 2024: धनबल-जनबल..हेट स्पीच..फेक न्यूज़ पर चुनाव EC सख्त, समझ लें ये 10 मुख्य बातें

Lok Sabha Election 2024: सीईसी राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ कहा- धनबल, जनबल और न्यूज़ मुक्त चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है। इस पर 2 साल से तैयारी की है।

Written By :  aman
Update: 2024-03-16 12:32 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Social Media)

Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव का बिगुल आज (16 मार्च) को बज गया। इसी के साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बशीर बद्र के शेर 'दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं, तो शर्मिंदा न हों... के जरिए राजनीतिक दलों और उनके कार्यकर्ताओं को कई नसीहत दी। 

CEC- 'धनबल-जनबल मुक्त चुनाव हमारा लक्ष्य'  

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने चुनाव तारीखों की घोषणा की। बोले, 'इस बार चुनाव में 'धनबल और जनबल मुक्त चुनाव' कराना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए हम दो वर्षों से तैयारी में जुटे रहे। उन्होंने कहा, हम इस बार काफी सख्ती बरतेंगे। हम यह नहीं चाहेंगे कि, कुछ लोगों की वजह से पूरा चुनाव प्रभावित हो।'

चुनाव आयोग की वो 10 महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं : 

चुनाव में हेट स्पीच की कोई जगह नहीं

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हेट स्पीच को लेकर सर्वोच्च न्यायालय पहले ही दिशा-निर्देश दे चुका है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में हेट स्पीच की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, नेता या पार्टी कार्यकर्ता हेट स्पीच का उपयोग करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

धनबल के प्रयोग पर होगा एक्शन

CEC राजीव कुमार ने ये भी कहा है कि, 'लोकसभा चुनाव के दौरान धनबल को लेकर हम इस बार बेहद सख्त हैं। हमने जांच एजेंसियों से इसे लेकर संपर्क साधा है। बोले, चोरी-छिपे अगर कोई नेता या उसके पार्टी वर्कर धनबल का उपयोग करते हैं, तो उनकी खैर नहीं।'

फर्जी खबरें फैलाने वालों पर चलेगा डंडा

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि, 'लोकसभा चुनाव के दौरान अगर सोशल मीडिया या मीडिया के अन्य साधनों के जरिये किसी को भी फर्जी खबर फैलाते पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमने फेक खबरों की पहचान के लिए एक सेटअप तैयार किया है।'

निजी हमलों से बचें स्टार कैंपेनर

चुनाव आयोग ने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान स्टार कैंपेनर को पर्सनल अटैक से बचना होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'सभी दलों के स्टार कैंपेनर निजी हमलों (Personal Attack) करने से बचेंगे। यदि वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकती है। इलेक्शन कमीशन का कहना है कि चुनाव मुद्दों पर आधारित हो।

बच्चों की तस्वीर का करें उपयोग

चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को कहा है कि, वे अपने प्रचार में किसी भी तरह से छोटे बच्चों का उपयोग न करें। आयोग का कहना है कि इस तरह के काम करने वालों पर आगामी चुनाव में सख्त एक्शन लेंगे। 

चुनाव आयोग- जाति-धर्म की बात न हो

इलेक्शन कमीशन ने ये भी कहा कि, 'राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के दौरान जाति और धर्म की बात नहीं करनी चाहिए। चुनाव आयोग ने आगे कहा है कि, कैंपेन सबको जोड़ने वाला हो, ना कि तोड़ने वाला। सभी लोग इसका ध्यान रखें।'

सोशल मीडिया पर प्रतिद्वंदियों को बदनाम न करें

चुनाव आयोग ने सभी दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, कि 'सोशल मीडिया पर किसी भी नेता और उसके उम्मीदवारों को बदनाम करने वाला पोस्ट न करें। यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

संगठन को दें सही सलाह

इलेक्शन कमीशन (चुनाव आयोग) ने पोलिटिकल पार्टिस से कहा है कि, सभी दल अपने संगठनों को सही सलाह दें। आयोग ने ये भी कहा कि, सभी दल संगठन के कामकाज को पारदर्शी बनाए रखें।

Tags:    

Similar News