Loksabha Seat Nomination 2024: लोकसभा के तीसरे चरण की 12 राज्यों की 94 सीटों पर आज से नामांकन

Loksabha Election 2024: तीसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहा है। 19 अप्रैल से इन 94 सीटों पर मतदान होना है।

Written By :  Seema Pal
Update:2024-04-12 11:36 IST

Pic - Social Media 

Loksabha Seat Nomination 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों को शामिल किया गया है। इन 94 लोकसभा सीटों में केंद्र शासित प्रदेशों की सीटें भी सम्मिलित हैं। आज इन्हीं 94 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू होना है। इन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से एक जून तक होंगे। जबकि मतदान के परिणाम की घोषणा चार जून की जाएगी।

तीसरे चरण में इन राज्यों की सीटों का मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहा है। 19 अप्रैल से इन 94 सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, कर्नाटक की 14, गुजरात की 26, बिहार की 5, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा और नागर हवेली की दो, दमन और दीव की दो, गोवा की दो, जम्मू और कश्मीर की एक, पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर चुनाव होना है। इनमें मध्यप्रदेश की एक सीट का मतदान स्थगित कर दिया गया है।

बैतूल सीट पर नहीं होगा मतदान

बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत के कारण सात मई को प्रस्तावित मतदान को स्थगित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बैतूल सीट पर मतदान दूसरे चरण में होना था। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का निधन होने की वजह से अब बैतूल लोकसभा का मतदान दूसरे चरण में नहीं होगा।

इन तारीखों पर होगा सातों चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होने हैं। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 19 अप्रैस से शुरू होगा जो कि 01 जून तक होगा। आयोग की ओर से बताया गया है कि 19 अप्रैल को पहले चरण में 107 सीटों पर चुनाव होगा जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटों पर, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटों पर और 01 जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान होगा।

Tags:    

Similar News