Loksabha Election 2024: तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर नामांकन आज, 3 दिन नहीं भर सकेंगे पर्चा

UP 10 Loksabha Seat Nomination: आज शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तीसरे चरण की अधिसूचना जारी की जाएगी। आज से तीसरे चरण की लोकसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा।;

Written By :  Seema Pal
Update:2024-04-12 11:37 IST

Pic - Social Media 

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तीसरे चरण की अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके बाद आज से तीसरे चरण की लोकसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से 19 अप्रैल तक चलेगी। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। प्रदेश की इन 10 सीटों के लिए आज से ही नामांकन शुरू हो जाएगा। इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में चुनाव होगा। 

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे आवेदक

शुक्रवार को लोकसभा सीट आंवला और बरेली की नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे के बाद से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। सुबह 11 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी तीसरे चरण की अधिसूचना जारी कर देंगे। नामांकन करने का समय प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक ही रहेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने वाले आवेदकों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे रखा जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। परिसर से 200 मीटर की दूरी पर सुरक्षा बैरियर भी लगाए गए हैं।

कक्ष-3 व कक्ष-16 में होगा नामांकन

कलेक्ट्रेट परिसर में तीसरे चरण की आंवला और बरेली सीट के लिए नामांकन कक्ष अलग-अलग बनाए गए हैं। बरेली लोकसभा सीट के लिए नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष-3 में होगा। जबकि आंवला लोकसभा सीट के लिए नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी कक्ष-16 में होना है। बरेली सीट के नामांकन कक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और आंवला सीट के नामांकन कक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ जग प्रवेश नियुक्त किए गए हैं।

समर्थकों को नहीं मिलेगी नामांकन कक्ष में एंट्री

कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आचार संहित के चलते किसी भी प्रकार का उल्लंघन ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में 250 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं प्रवेश द्वार पर 125 पुलिसकर्मी तैनात हैं। नामांकन करने वाले आवेदकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में उनके समर्थकों को एंट्री नही दी जाएगी। नामांकन पर्चा लेने और भरने के लिए एक बार में आवेदक के साथ केवल 4 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। समर्थकों को नामांकन परिसर से दो सौ फिट की दूरी पर ही रोक दिया जाएगा।

सार्वजनिक अवकाश में नहीं होगा नामांकन

नामांकन प्रक्रिया कार्य दिवस में ही संपन्न की जाएगी। सार्वजनिक अवकाश के दौरान नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। आंवला और बरेली सीट के लिए नामांकन 12 से 19 अप्रैल तक होगा। लेकिन महीने के द्वितीय शनिवार, रविवार और रामनवमी के दिन अवकाश होगा, इसलिए तीन दिन नामांकन नही होगा।

नामांकन पर्चा भरने के नियम

लोकसभा सीट के आवेदकों को नामांकन पर्चा निशुल्क दिया जाएगा। आवेदकों को आधार कार्ड सहित फोटोयुक्त पहचान पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को दिखाना होगा और उसकी एक कॉपी जमा करनी होगी। हालांकि नामांकन पर्चा जमा करते समय श्रेणी के अनुसार चालान शुल्क देना होगा।

सामान्य व पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के आवेदक – 25,000 रुपये

अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के आवेदक – 12,500 रुपये

20 अप्रैल को होगी नामांकन पर्चे की जांच

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनावी कार्यक्रम की बात करें तो 20 अप्रैल को लोकसभा सीट आवंला और बरेली के नामांकन पर्चों की जांच की जाएगी। आवेदक किसी भी स्थित में अपने नामांकन पर्चे को 22 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे। इन सीटों का मतदान सात मई को होगा और मतगणना चार जून को की जाएगी।

Tags:    

Similar News