Election 2024: पहले के मुकाबले दूसरे चरण में धनकुबेरों की संख्या अधिक, कांग्रेस उम्मीदवार सबसे अमीर

Lok Sabha Election 2024: इस बार के लोकसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है। दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे तीन में से एक उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-18 17:46 IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पहले चरण का चुनाव कल यानी 19 अप्रैल को है। 21 राज्यों की 102 सीटों पर कुल 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं इलेक्शन कमीशन ने दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है। दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्‍याशियों ने अपने हलफनामे में संपत्तियों को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। जारी हलफनामे के अनुसार, इस लोकसभा चुनाव में कई 'धन कुबेर' चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण का चुनाव कल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में आइए, जानते हैं दूसरे चरण में कौन सी पार्टी के प्रत्याशी कितने अमीर हैं।

कांग्रेस के वेंकटरमन गौड़ा के पास सबसे अधिक संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट अनुसार, कर्नाटक के मांड्या लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वेंकटरमन गौड़ा के पास 622 करोड़ रुपये की संपत्ति है। और इसी के साथ वह दूसरे चरण में उतरे सभी पार्टियों के प्रत्याशियों में सबसे अमीर हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी डीके सुरेश दूसरे सबसे अमीर

बेंगलुरु रूरल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कर्णाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई, डीके सुरेश के पास कुल 593 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही वह अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

बीजेपी की हेमा मालिनी तीसरे नंबर पर

इसी के साथ यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के पास कुल 278 करोड़ की संपत्ति है और सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर खड़ी हैं।

टॉप 10 में से 5 सिर्फ कर्नाटक की राजनीति से

सबसे हैरानी की बात यह है कि दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से 6 उम्मीदवारों ने अपने पास कोई भी संपत्ति न होने का दावा किया है। दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे तीन में से एक प्रत्याशी करोड़पति हैं। टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों में सबसे अधिक 5 उम्मीदवार सिर्फ कर्नाटक के चुनावी रण में हैं।

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

इसके अलावा दूसरे चरण में सबसे कम संपत्ति वाले टॉप 3 उम्मीदवारों की लिस्ट में नांदेड़ लोकसभा सीट से लक्ष्मण नागोराव पाटिल ने 500 रुपए से भी कम की संपत्ति अपने नाम घोषित की है। इनके अलावा राजेश्वरी के आर और एडवोकेट मुकिंदरराव दीपवंश ने क्रमश: 1000 और 1400 रुपए की संपत्ति घोषित की है।

दूसरे चरण में ज्यादा अमीर उम्मीदवार

इस रिपोर्ट को देखने के बाद यह साफ होता है कि भारतीय राजनीति में बीते कुछ सालों से धनबल वाले उम्मीदवारों की संख्या का बढ़ती नजर आ रही है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मुकाबले दूसरे फेज में अधिक अमीर प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बता दें, दूसरे चरण में कुल 1198 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Tags:    

Similar News