Mission 2024: नेकां ने बारामुला से उमर अब्दुल्ला और श्रीनगर से अगा रुहुल्ला को बनाया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: उमर ने कहा, भाजपा को परिवारवाद के साथ कुछ नहीं लेना देना है। उनको अगर कुछ परेशानी है तो उनके खिलाफ जो भाजपा का विरोध करते हैं।;
Omar abdullah (Pic:Social Media)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने कश्मीर घाटी की तीनों सीटों पर शुक्रवार को अपने पत्ते खोल दिए। नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया कि बारामुला से उमर अब्दुल्ला और श्रीनगर से अगा रुहुल्ला पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि नेकां अनंतनाग-राजोरी सीट से मियां अल्ताफ को लोकसभा चुनाव लड़ाने की घोषणा पहले की कर चुकी है।
प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी लड़ाई उन ताकतों के साथ है जो उनके विरोधी उम्मीदवारों के पीछे खड़े हैं। उमर ने आरोप लगाया कि कश्मीर में भाजपा नेता तरुण चुग का आना और सज्जाद लोन और अल्ताफ बुखारी से मुलाकात करना, इस बात का साफ इशारा करता है कि ये पार्टियां भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं।
उमर ने कहा कि भाजपा को परिवारवाद के साथ कुछ नहीं लेना देना है। उनको अगर कुछ परेशानी है तो उनके खिलाफ जो भाजपा का विरोध करते हैं। उमर ने कहा, ‘हम विरोध करते आए हैं और करते रहेंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर उमर ने कहा कि इसे करवा कर भाजपा जनता पर कोई अहसान नहीं करेगी। यह तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐसा होने जा रहा है। उमर ने कहा, मेरी हाल ही में लड़ी गई विधानसभा सीट परिसीमन के बाद उत्तरी कश्मीर के साथ जुड़ गई है। भाजपा का इसके लिए धन्यवाद।
कौन हैं अगा रुहुल्ला जिनको दिया टिकट
आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वे मध्य कश्मीर की बडगाम सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह अपने पिता आगा सैयद मेहदी के उत्तराधिकारी के रूप में जाने-माने शिया धर्मगुरु माने जाते हैं।
कांग्रेस और नेकां के बीच 3-3 सीटों का बंटवारा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन में है। दोनों पार्टियों ने तीन-तीन सीटें बांट ली हैं। नेकां ने कश्मीर घाटी के तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस के खाते में जम्मू संभाग की दो और लद्दाख की एक सीट है। जम्मू संभाग की दी सीटों में शामिल उधमपुर पर चैधरी लाल सिंह और जम्मू सीट पर रमण भल्ला कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं लद्दाख सीट पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।
इस सीट पर महबूबा और गुलाम नबी आमने-सामने
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगीं। इसके साथ ही पीडीपी ने श्रीनगर सीट से वहीद उर रहमान पर्रा और बारामुला सीट से फैयाज अहमद मीर को मैदान में उतारा है। वहीं, अनंतनाग-राजोरी सीट से डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं।
पांच चरणों में होगा चुनाव
2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा वहीं जम्मू-कश्मीर में चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी।
-पहला चरण, 19 अप्रैल- उधमपुर
-दूसरा चरण, 26 अप्रैल - जम्मू
-तीसरा चरण, 07 मई - अनंतनाग-राजोरी
-चैथा चरण, 13 मई- श्रीनगर
-पांचवा चरण, 20 मई- बारामुला