BJP on Mission South: शिवमोग्गा में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी- 'शक्ति विनाश उनका ऐलान, शक्ति उपासना मेरा'
Lok Sabha Election 2024: शिवमोग्गा रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, क्यों बीजेपी 400 पार का लक्ष्य रखी है। लोगों का प्यार, आशीर्वाद, जनसमर्थन के लिए आभार जताया।
PM Modi Rally in Shivamogga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनों 'मिशन साउथ' (PM Modi Mission South) में व्यस्त हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री दक्षिण भारतीय राज्यों में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार (18 मार्च) को पीएम मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक रैली को संबोधित किया।
यहां संबोधन में उन्होंने कहा, 'विकसित भारत के लिए 400 पार। विकसित कर्नाटक के लिए 400 पार। गरीबी कम करने के लिए 400 पार। आतंक पर प्रहार करने के लिए 400 पार। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए 400 पार। किसानों की समृद्धि के लिए 400 पार। युवाओं को नए अवसर के लिए 400 पार, अबकी बार 400 पार।'
'इंडी गठबंधन की नींद उड़ गई होगी'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम सभी के लिए आपका ये प्यार, आशीर्वाद, जनसमर्थन की ये लहर कर्नाटक (BJP Karnataka) के कोने-कोने में बीजेपी को मिल रही है। अपार जनसमर्थन, ये ऊर्जा, ये दृश्य अपने आप में ऐसा लगा है कि पूरा मैदान ऊर्जा से भरा हुआ है। दूसरी तरफ, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में डूबे इंडी गठबंधन की नींद उड़ गई होगी।'
'कांग्रेस को चुन-चुनकर साफ कर देना चाहिए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में चुन-चुनकर साफ कर देना चाहिए। 26 अप्रैल और 7 मई को आपको इसी संकल्प लेकर आना है।'
कांग्रेस के पास सिर्फ 'झूठ का हथकंडा'
'शक्ति विनाश उनका ऐलान, शक्ति उपासना मेरा'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस की मंशा कभी काम करने की नहीं होती है। कांग्रेस का केवल एक ही इरादा होता है, लोगों को लूटना और अपनी जेबें भरना। उन्होंने आगे कहा, कल मुंबई में इंडी अलायंस (PM Modi on India Alliance) की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित 'शक्ति' को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है। अगर, शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है।'
PM मोदी- मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया। जब मैंने अपने समय का पल-पल और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया, तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं। देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए देश की नारी शक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की 'साइलेंट वोटर' है। लेकिन, मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है'।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर तंज
आपको बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस की राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं। कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि, कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर बीजेपी-NDA को विजय मिले। एनडीए सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।'
कांग्रेस सांसद के 'अलग देश' वाले बयान पर PM का प्रहार
प्रधानमंत्री ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा, 'हाल ही में कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने देश को एक बार और बांटने का बयान दिया। ऐसे सांसद को पार्टी से निकाल फेंकने की बजाय कांग्रेस उसका बचाव कर रही है। दरअसल, कांग्रेस के लोकसभा सांसद डीके सुरेश (डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई) ने हाल ही में उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के लिए 'अलग देश' की मांग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ये भी दावा किया कि, कर्नाटक को केंद्र से 'पर्याप्त धन' नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी ने इसी पर वार किया।
देश बांटने वाला कांग्रेस का 'खतरनाक खेल'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने सबसे पहले देश को जाति में बांटा। समुदाय में बांटा। धर्मक्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा। सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी किया। अब कांग्रेस फिर से देश को बांटने वाले 'खतरनाक खेल' खेलने लगी है।'
पीएम मोदी ने संबोधन के आखिर में कहा, 'कांग्रेस का लक्ष्य है- नारी शक्ति का अपमान करना। मोदी जी का लक्ष्य है- नारी शक्ति को आगे बढ़ाना। हमारी पार्टी इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।