Varanasi Election Result 2024: काशी में मोदी की जीत की हैट्रिक, यूपी में INDIA ने दी कड़ी टक्कर

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना की शुरुआत होने पर सुबह एक समय ऐसा भी आया था जब प्रधानमंत्री मोदी अजय राय से पिछड़ गए थे।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update: 2024-06-04 11:19 GMT

पीएम मोदी , अजय राय  (photo: social media )

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराकर इस बार हैट्रिक लगाई है। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जीत उनकी तीनों जीतों में सबसे छोटी मार्जिन वाली जीता है। इस बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 1,52,355 मतों से हराया है जबकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने इससे बड़ी जीत हासिल की थी। मतगणना की शुरुआत होने पर सुबह एक समय ऐसा भी आया था जब प्रधानमंत्री मोदी अजय राय से पिछड़ गए थे और इस पर काफी हैरानी भी जताई जा रही थी।

2014 के चुनाव में केजरीवाल को हराया था

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद चुनावी अखाड़े में कूद गए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ धुआंधार प्रचार किया था। दूसरी ओर कांग्रेस के टिकट पर अजय राय भी मोदी को चुनौती दे रहे थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने बड़ी जीत हासिल की थी जबकि अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे। इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आप नेता अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे। पीएम मोदी ने इस चुनाव में 3,71,784 मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजय राय को 75,614 मत मिले थे।

2019 में पीएम मोदी ने हासिल की थी बड़ी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उतरे। समाजवादी पार्टी ने 2019 में नया प्रयोग करते हुए महिला प्रत्याशी के रूप में शालिनी यादव को चुनावी अखाड़े में उतारा था। कांग्रेस की ओर से एक बार फिर अजय राय ही प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने के लिए मैदान में उतरे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बुरी तरह हराया था। इस चुनाव में पीएम मोदी की जीत का मार्जिन काफी बढ़ गया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को काशी के मतदाताओं का भारी समर्थन मिला और वे 6,74,664 वोट पाने में कामयाब हुए थे। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही थी और उन्हें 1,95,159 वोट मिले थे। शालिनी यादव अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। 2019 में अजय राय लगातार तीसरी बार तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1,52,548 वोट मिले थे। पीएम मोदी ने इस चुनाव में 4,79,505 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी।

इस बार सबसे कम मार्जिन वाली जीत

इस बार भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का जीत का मार्जिन बढ़ाने के लिए खूब मेहनत की गई थी मगर प्रधानमंत्री मोदी के जीत का मार्जिन इस बार काफी घट गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव से कम वोट मिले हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को 6,74,664 वोट मिले थे मगर इस बार प्रधानमंत्री मोदी को 6,11,439 वोट ही मिल सके हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अजय राय को 1,52,548 वोट मिले थे मगर इस बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय 4,59,084 वोट पाने में कामयाब रहे हैं। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 1,52,355 वोटों से जीत हासिल की है जो उनकी पिछले तीन चुनावों में सबसे छोटी जीत है।

Tags:    

Similar News