PM Modi आज केरल और तमिलनाडु में करेंगे जनसभा, जानिए पूरा कार्यक्रम

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री केरल में दो जनसभाएं करेंगे। पहली अलाथुर सुबह 11 बजे और दूसरी अत्तिंगल दोपहर दो बजे। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शाम साढ़े चार बजे रैली करेंगे।;

Written By :  Ashish Kumar Pandey
Update:2024-04-15 08:32 IST

PM Modi   (photo: social media ) 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को डाला जाएगा। वहीं चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार का मोर्चा खुद पीएम मोदी ने संभाला है। वे रोजाना दो से तीन रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को केरल दौरे पर रहेंगे। वे वहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली अलाथुर सुबह 11 बजे और दूसरी अत्तिंगल में दोपहर दो बजे करेंगे। बता दें कि केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं। वे यहां से 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए थे। वहीं अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

केरल के बाद तमिलनाडु करेंगे जनसभा

पीएम मोदी केरल में जनसभाएं करने के बाद तमिलनाडु जाएंगे और वहां तिरुनेलवेली में शाम साढ़े चार बजे रैली को संबोधित करेंगे। वह तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा के उम्मीदवार नैनार नागेंथिरन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर जनता से एनडीए के लिए वोट मांगेंगे।


यह केरल का छठा दौरा

सूत्रों ने कहा कि 26 अप्रैल के चुनावों के लिए भाजपा के लिए समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से, वह 15 अप्रैल को दो जिलों में से प्रत्येक में दो सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी का केरल का छठा दौरा है।


पलक्कड़ में विशाल रोड शो किया था

वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में एक विशाल रोड शो किया था। उनका यह रोड शो 15 मार्च को पथानामथिट्टा शहर में एक सार्वजनिक बैठक के बाद हुआ था। जहां उन्होंने दक्षिणी केरल निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया। इससे पहले उन्होंने जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार केरल का दौरा किया था। पीएम मोदी ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया है। इसको देखते हुए भाजपा के लिए दक्षिण के राज्य महत्वपूर्ण हो गए हैं। भाजपा यहां से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही तो वह अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल कर सकती है। इसलिए पीएम मोदी दक्षिण के राज्यों पर विशेष फोकस कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News