PM Modi: मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी, नवादा रैली में बोले पीएम मोदी
PM Modi:इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा।
PM Modi: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिनों का समय बच गया है। राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल यानी रविवार को बिहार के नवादा पहुंचे। नवादा में एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नवादा ने हमेशा भाजपा और NDA को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है...आज भी आपका उत्साह यह साफ-साफ बता रहा है कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने जा रहा है।पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से खुद ही चुनाव का मोर्चा संभाले हुए हैं। वो लगातार उत्तर से दक्षिण तक पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने बिहार के नवादा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहा है। एनडीए सरकार के दस साल के कार्यकाल को आज देश की जनता समर्थन दे रही है। आज पूरा देश कह रहा है फिर एक बार, आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार 400 पार। आज भारत में बिहार में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। डिजीटल क्रांति पूरे देश में आई है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यह डंका मोदी के कारण नहीं बज रहा है। यह डंका आपके वोट की वजह से बन रहा है। आपके वोट की ही ताकत है कि आपने सही सरकार को चुना और इस सरकार ने देश का विकास किया। उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा मोदी देश का सेवक है। जब तक मैं देश से गरीबी नहीं खत्म कर लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठुंगा।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार में जंगल राज था। महिलाओं और लड़कियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था। आज नीतीश के राज में बिहार जंगल राज से बाहर निकला।
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेता की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ठीक नहीं है और इस पर बैन लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी गारंटी देता है क्योंकि मोदी की नीयत साफ है। मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए मेहनत करता है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के अहंकार में डूबे नेताओं की पहचान यही है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता। ये भूल गए हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
हिंदुस्तान को आंख दिखाने वाले आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समझ ले कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने बलिदान दिया है। उन्होंने खड़गे के बयान पर कहा कि आप कहते हैं कि यहां क्या होगा या इससे क्या होगा। पीएम ने कहा कि खड़गे की बात सुनकर मुझे शर्म आई। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं।
पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों
पीएम ने विपक्षी नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के विरोध करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके अंदर इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ भी गए तो उसको पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों, भूलना मत।
कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं तुष्टिकरण पत्र जारी किया
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन के पास ना विजन है और ना विश्वसनीयता। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्य में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो गजब चल रहा है, जहां एक नेता अपने उम्मीदवार खड़ा करता है तो दूसरा कहता है वो ही असली उम्मीदवार है। उन्होंने यह बात पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट नहीं मिलने के मामले पर चुटकी लेते हुए कही। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं। वे भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं। कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं कि वे दक्षिण को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं बल्कि तुष्टिकरण पत्र जारी किया है।