PM मोदी ने कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी को लिखा पत्र, बोले- विश्वास है आप जनता का आशीर्वाद लेकर संसद आएंगे

PM Modi Letter to Ramesh Awasthi: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रमेश अवस्थी का उत्साहवर्धन किया है।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-05-10 12:33 GMT

PM Modi Letter to Ramesh Awasthi: लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मुझे विश्वास है कि आप संसद में जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।” इस चिट्ठी को लेकर बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री का ये पत्र मेरे जीवन और कर्तव्य पथ की निरंतरता के लिए सबसे शक्तिशाली महामंत्र है। आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी हैं। मैं अपनी और कानपुर की जनता की ओर से आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम विकसित भारत के निर्माण के आपके संकल्प के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे।


Tags:    

Similar News