Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगी कितनी सीटें? चुनावी चाणक्य प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Lok Sabha Election: प्रशांत किशोर का मानना है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई लहर नहीं दिख रही है। उल्टे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा को अच्छा खासा समर्थन मिलता दिख रहा है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-05-21 17:25 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: Photo- Social Media

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद अब चुनाव नतीजे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। भाजपा के शीर्ष नेताओं की ओर से 370 और एनडीए के 400 पार जाने का बड़ा दावा किया जा रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से मोदी सरकार की विदाई की भविष्यवाणी की जा रही है। विपक्षी नेताओं ने इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का बड़ा दावा किया है।

ऐसे में मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर अपना अनुमान लगाया है। चुनावी राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले प्रशांत किशोर का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की सत्ता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में बनी रहेगी। उनका कहना है कि देश में मोदी विरोधी लहर नहीं दिख रही है और भाजपा इस बार फिर 2019 की तरह 303 के करीब या इससे अधिक सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है।

प्रशांत किशोर: Photo- Social Media

दिल्ली में फिर बनेगी मोदी की सरकार

लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ दो चरणों का मतदान बाकी रह गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा रखी है। जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर को चुनावी राजनीति का बड़ा रणनीतिकार मान जाता रहा है। वे अतीत में कई राजनीतिक दलों की चुनावी रणनीति बनाने का काम कर चुके हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने भी मौजूदा लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर अपना अनुमान पेश किया है।

प्रशांत किशोर का मानना है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई लहर नहीं दिख रही है। उल्टे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा को अच्छा खासा समर्थन मिलता दिख रहा है। इसलिए 4 जून को घोषित किए जाने वाले नतीजे में मोदी सरकार सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहेगी।

भाजपा को मिल सकती हैं इतनी सीटें

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को मिलने वाली सीटों को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। पांच चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद विपक्षी खेमा उत्साहित नजर आ रहा है मगर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी विपक्ष को निराश करने वाली साबित हो सकती है। दरअसल प्रशांत किशोर का मानना है कि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी 303 के करीब या उससे ज्यादा सीटें पाने में कामयाब हो सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं की ओर से दिया गया 370 और 400 पार का नारा एक चुनावी गेम है। विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस गेम को समझ नहीं पाए और इसी में उलझ कर रह गए हैं।

उत्तर और पश्चिम में नहीं होगा नुकसान

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के उत्तर और पश्चिम के इलाके में करीब 325 लोकसभा सीटें हैं और इस इलाके को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। मौजूदा लोकसभा चुनाव में विपक्ष भाजपा के इस मजबूत गढ़ को भेदने में ज्यादा कामयाब होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर और पश्चिम के इस इलाके में भाजपा को ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है।

पूर्व और दक्षिण के राज्यों में बढ़ेंगी सीटें

पूर्व और दक्षिण के इलाके को लेकर भी प्रशांत किशोर ने अपना आकलन पेश किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व और दक्षिण के इलाके में लोकसभा के करीब 225 सीटें हैं। मौजूदा समय में भाजपा के पास इन राज्यों में 50 से भी काम सीटें हैं। पूर्व के चुनाव में भले ही भाजपा का इन राज्यों में प्रदर्शन अच्छा न रहा हो मगर इस बार के लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में भाजपा की सीट घटने की जगह और बढ़ेगी। इन राज्यों में भाजपा को 15 से 20 सीटों का फायदा हो सकता है। ऐसी स्थिति में भाजपा एक बार फिर मजबूत होकर उभरेगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक हमने यह नहीं सुना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों में व्यापक गुस्सा है। उनके प्रति निराशा हो सकती है, लोगों की आकांक्षाएं पूरी नहीं हो सकती हैं मगर ऐसी स्थिति नहीं दिख रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों के अंदर व्यापक गुस्सा भरा हुआ हो।

अरविंद केजरीवाल: Photo- Social Media

केजरीवाल ने दिया था बड़ा बयान

प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें केजरीवाल ने 4 जून को घोषित होने वाले नतीजे में दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कही है। केजरीवाल ने दावे के साथ कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और गठबंधन को 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार जा रही है।

Tags:    

Similar News