CWC Meeting: ‘मुझे सोचने का...’, नेता प्रतिपक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम पर मुहर

CWC Meeting: अजय राय ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की इच्छा थी कि राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया जाए और वह आम आदमी की आवाज बनें और संसद में उनके मुद्दे उठाएं।;

Report :  Viren Singh
Update:2024-06-08 16:21 IST

CWC Meeting (सोशल माीडिया) 

CWC Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के आए जनादेश के बाद कांग्रेस भले केंद्र की सत्ता से लगातार तीसरी बार दूर रही हो, लेकिन पिछली दो बार की तुलना में इस बार वह मजबूत बनकर उभरी है और बड़े विपक्ष दल की भूमिका में देखने जा रही है। कांग्रेस की आगे की रणनीतियां क्या होंगी, इसको लेकर शनिवार को नई दिल्ली के अशोका होटल में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के फैसले पर जनता और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को धन्यवाद दिया गया। साथ ही, कार्यसमिति के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने की मांग की। हालांकि इस दौरान उठ रही मांग पर राहुल गांधी ने सोचने के लिए समय मांगा।

बैठक में ये लोग रहे शामिल

CWC की बैठक में जब पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा, नवनिर्वाचित सांसद के अलावा पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने की मांग रही और एक प्रस्ताव पारित किया। इस पर राहुल गांधी ने सभी सदस्यों ने कुछ वक्त सोचने लिए समय मांगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत दर्ज की है। इसमें यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट शामिल है। दो सीटों में राहुल गांधी एक सीट को छोड़नी होग। ऐसे में कांग्रेस नेताओं की मांग है कि राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट को न छोड़ें।

लोगों की इच्छा राहुल बने नेता प्रतिपक्ष

सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की इच्छा थी कि राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया जाए और वह आम आदमी की आवाज बनें और संसद में उनके मुद्दे उठाएं। उन्होंने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं कि हमें कुछ राज्यों में कम सीटें क्यों मिलीं? उनका (भाजपा) 'कांग्रेस मुक्त' का दावा विफल हो गया है और देश अब फिर से 'कांग्रेस युक्त' हो गया है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि राहुल गांधी को संसद में विपक्ष के नेता का पद संभालना चाहिए। राहुल जी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।

सोनिया गांधी का SPP अध्यक्ष चुनना तय

सीडब्ल्यूसी के बाद शानिवार शाम कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) भी दिल्ली में बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना जाना है। इस बात की पूरी संभावना है कि सोनिया गांधी का सीपीपी अध्यक्ष के रूप में चुना जाना तय है। इस बैठक में भी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के नाम भी मंथन होगा, लेकिन अधिकांश सांसद पहले ही राहुल गांधी ने नाम पर अपनी मुहर लगा चुके हैं। सीडब्ल्यूसी की तरह सीपीपी बैठक में भी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी का नाम फाइलन हो सकता है। अभी तक लोकसभा में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अधीर रंजन चौधरी निभा रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के 232 सांसदों की बैठक में नामांकन को रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News