RJD Manifesto 2024: RJD ने जारी किया घोषणापत्र, देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी, 500 में सिलेंडर देने का वादा
RJD Manifesto 2024: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे।
RJD Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने परिवर्तन पत्र नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता करके घोषणापत्र जारी किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवर्तन पत्र के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं, अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा।
सरकार बनने पर अग्निवीर योजना बंद करेंगे : तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा भी घोषणापत्र में किया गया है। उन्होने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज का दर्जा दिया जाएगा और साथ ही दस फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाएंगे। अग्निवीर योजना को बंद करेंगे और ड्यूटी के दौरान मारे गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देंगे।
'15 अगस्त को मिलेगी बेरोजगारी से आजादी'
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे। सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल 𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी।
RJD के घोषणापत्र की बड़ी बातें
- युवाओं को 1 करोड़ नौकरी दी जाएगी 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी।
- आने वाले रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए सहायता दी जाएगी।
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे।
- ओल्ड पेंशन लागू की जाएगी।
- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
- स्पेशल पैकेज बिहार को देंगे।
- गरीब महिलाओं को 1 करोड़ सालाना दिया जाएगा।
- अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा।
- भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे।
- मंडल कमिशन की बाकी सिफारिशें लागू करेंगे।
- स्वास्थ्य का अधिकार लागू करेंगे।
- 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
- ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अद्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा।
- 10 फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा।