ADR Report: 7वें चरण में मात्र 7 फीसदी महिला प्रत्याशी, 25 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति

ADR Report: लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 13 निर्वाचन क्षेत्रों के सातवें चरण में 10 (7%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। वहीं 25 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Newstrack :  Network
Update: 2024-05-22 14:09 GMT

7वें चरण में मात्र 7 फीसदी महिला प्रत्याशी, 25 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति: Photo- Social Media

ADR Report: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 144 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया जो महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ रहे है। उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 144 में से 36 (25 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जब कि 21% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

सातवें चरण के उम्मीदवारों के आपराधिक मामले

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के चुनाव में आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाये तो बहुजन समाज पार्टी के 13 में से 5 (39%), भारतीय जनता पार्टी के 10 में से 3 (30%), समाजवादी पार्टी के 9 में से 7 (78%), सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी 6 में से 2 (33%), कांग्रेस के 4 में से 2 (50%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 39%, भारतीय जनता पार्टी के 10 %, समाजवादी पार्टी के 67%, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 33%, कांग्रेस के 50% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

Photo- Social Media

आपराधिक मामलों में लल्लन सिंह यादव जो बलिया से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं उनके ऊपर सर्वाधिक 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार में अजय राय हैं जो वाराणसी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं इनके ऊपर 18 आपराधिक मामले दर्ज़ हैं वहीं तीसरे नंबर पर स्वामी प्रसाद मौर्या जो राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से कुशी नगर के उम्मीदवार हैं जिनके ऊपर 9 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

सातवें चरण के करोड़पति उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में करोड़पति उम्मीदवारों में 144 में से 55 यानी 38% उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के 10 में से 10 (100%), समाजवादी पार्टी के 9 में से 9 (100 %), कांग्रेस के 4 में से 4(100%), बहुजन समाज पार्टी के 13 में से 7(54%), अपना दल (सोनेलाल) के 2 में से 2(100%), अपना दल (कमेरावादी) 2 में से 2 (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं।

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3 .35 करोड़ है मुख्य दलों में बहुजन समाज पार्टी के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 3 करोड़ है भारतीय जनता पार्टी के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 18 करोड़ के आसपास है समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभाग 14 करोड़ है कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों कि औसत संपत्ति लगभग 3 करोड़ है।

देखें PDF... 


यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रत्याशियों में घोसी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजीव राय हैं जिनकी संपत्ति लगभग 49 करोड़ के आसपास है। रवि किशन (रवीन्द्र शुक्ला) गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 43 करोड़ के लगभग है। वही भारतीय जनता पार्टी महाराजगंज लोकसभा सीट से पंकज चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 41 करोड़ के आसपास हैं।

सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवार

सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों की बात करें तो गोरखपुर लोकसभा सीट से अल हिन्द पार्टी से चुनाव लड़ रहे श्रीराम प्रसाद हैं जिनकी कुल समत्ति 25 हज़ार है। दूसरे नंबर पर चंदौली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संतोष कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 38 हज़ार बताई गई है। तीसरे नंबर पर महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामप्रीत हैं उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 50 हज़ार रूपए बताई है।

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 144 में से 54 (38 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 82 (57%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की है। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर तथा 1 उमीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।

सातवें चरण में उम्मीदवारों की आयु

सातवें चरण में उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो 144 में से 47 (33%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 69 (48%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 28 (19%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है।

Photo- Social Media

राजनैतिक दलों ने महिलाओं के प्रतिनिधित्व को कम किया

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 10 (7%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। मुख्य संयोजक यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव के सातवे चरण में अब तक सबसे कम महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 2024 लोकसभा चुनाव का सातवें चरण में समापन हो रहा है ऐसे में महिलाओं को 7 प्रतिशत टिकट देकर सभी राजनैतिक दलों ने उनके प्रतिनिधित्व को कम किया है। जबकि भारत में 33 प्रतिशत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महिलाओं के भागीदारी के लिए कानून पारित हुआ है। ऐसे में इतनी कम संख्या में महिलाओं को चुनाव लड़ा कर कहीं न कही हम पुरुषवादी मानसिकता को दिखाना चाहते हैं।

संतोष श्रीवास्तव, यूपी इलेक्शन वॉच (एडीआर)

Tags:    

Similar News