Lok Sabha Election 2024: न हिंदू न मुस्लिम... कैराना सीट पर युवा वोटर्स करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Lok Sabha Election 2024: कैराना लोकसभा सीट पर युवा मतदाता प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ सकते हैं। अभी तक मतदान बूथों पर युवा वोटरों की संख्या अधिक देखी गई है, जिनकी उम्र 18 से 39 उम्र के आसपास है।;
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। शुरू से ही कैराना लोकसभा हॉट सीट बनी हुई है। अब अधिक संख्या में मतदान करने पहुंच रहें युवा वोटर्स इस सीट के 14 दावेदारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दोपहर तीन बजे तक शामली में 48.92 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। आईए जानते हैं शामली की कैराना लोकसभा सीट पर जीत का क्या समीकरण बन रहा है।
शामली में कैराना लोकसभा सीट के लिए 893 मतदान केंद्रों और 1750 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। यहां सुबह 7 बजे से हो रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 48.92 % मतदान हो चुका है। जबकि यहां सुबह 9 बजे तक 12.7 फीसदी मतदान हुआ। इस सीट पर 6 निर्दलीय प्रत्याशी सहित कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मगर, इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। कैराना सीट से भाजपा के प्रदीप चौधरी, सपा की इकरा हसन और बसपा के श्रीपाल राणा आमने-सामने हैं। तीनों ही दलों के प्रत्याशी जातिवाद की राजनीति करने में व्यस्त हैं।
कैराना में फेल हो जाएगा हिंदू-मुस्लिम कार्ड
कैराना सीट के लिए यहां सभी प्रत्याशियों का अपना-अपना चुनावी एंगल है। भाजपा जहां सामान्य वर्ग के साथ मुस्लिम, दलित और जाट वोटरों को भी साधने का प्रयास कर रही है तो वहीं सपा इस सीट पर मुस्लिम वोटरों को अपना वोट बैंक मान रही है। इसी तरह बसपा मुस्लिम, दलितों के साथ-साथ क्षत्रिय मतदाताओं के भरोसे जीत की आस लगाए बैठी है। कोई हिंदू कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई मुस्लिम कार्ड का प्रयोग कर रहा है। लेकिन यहां युवा मतदाता सबका खेल बिगाड़ सकते हैं। अभी तक मतदान बूथों पर युवा वोटरों की संख्या अधिक देखी गई है, जिनकी उम्र 18 से 39 उम्र के आसपास है। जाहिर है, ये युवा मतदाता फ्री की रेवड़ी में फंस कर मतदान नहीं करेंगे।
बूथ पर युवा मतदाताओं की संख्या अधिक
कैराना लोकसभा क्षेत्र में कुल 17.22 लाख मतदाता हैं। इस सीट पर अगर उम्र के आधार पर मतदाताओं का वर्गीकरण किया जाए तो युवा मतदाता सबसे ज्यादा हैं। यहां 18 से लेकर 39 उम्र के मतदाता 8.66 लाख हैं। इसमें 18 से लेकर 19 उम्र के मतदाताओं की संख्या 24 हजार से भी अधिक है। वहीं इसके बाद 40 से 49 उम्र के मतदाता 8.52 लाख है। शामली के तीन विधासभा क्षेत्र में पंजीकृत बुजुर्ग मतदाता 558 हैं। ऐसे में इस सीट पर निर्णायक भूमिका 18 से 39 साल के युवा मतदाता ही निभागएंगे। चुनाव से पहले हुए सर्वों के आधार पर देखा गया है कि यहां कोई भी प्रत्याशी युवा मतदाताओं को लुभाने में सफल नही हुआ है।
कैराना लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत
सुबह 07 बजे से 09 बजे तक - 12.75%
सुबह 09 बजे से 11 बजे तक - 25.89%
सुबह 11 बजे से 01 बजे तक - 37.9%
दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक - 48.92%
कैराना लोकसभा क्षेत्र में मतदाता संख्या
कुल मतदाता - 1722432
महिला मतदाता - 800518
पुरुष मतदाता - 921820
अन्य मतदाता - 871