Election 2024: यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में 53.17 प्रतिशत मतदान, देखें कहां कितनी हुई वोटिंग

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान यूपी के 8 सीटों पर हुआ। यहां जानें यूपी के 8 सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुए।

Written By :  Sandip Kumar Mishra
Update: 2024-04-26 14:30 GMT

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान हुआ। दूसरे चरण में सुबह 7.00 से शाम शाम 6.00 बजे तक 53.17 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान अमरोह में हुआ और सबसे कम मथुरा में हुआ है। यहां देखें किस सीट पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ।

अमरोहा लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया, 61.89 प्रतिशत हुआ मतदान

अमरोहा लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 61.89 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 64.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदाताओं के लिए जिले में 910 मतदान केंद्र एवं 1486 बूथ बनाए गए थे। इस बार सभी मतदान केंद्रों को आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था। जिनका कंट्रोल रूम अमरोहा में बनाया गया था। जहां से हर बूथ पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। जिले में चुनाव ड्यूटी में 24 कंपनी सीआरपीएफ, 4 कंपनी पीएसी समेत बाहर से पुलिस फोर्स को तैनात किया गए थे। अमरोहा में बनारस, चंदौली, जौनपुर एवं मिर्जापुर से फोर्स को बुलाया गया था। करीब 7 हजार फोर्स को चुनाव में तैनात किया था। बता दें कि अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव झुन्डी माफी में गांव के कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसके चलते करीब सवा घंटे तक मतदान बंद रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम भगत सिंह ने ग्रामीणों को मार्गों को पक्का करने का आश्वासन दिया। एसडीएम भगत सिंह के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए फिर मतदान किया।

मेरठ लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवारों का किस्मत EVM में बंद, 55.49 प्रतिशत हुआ मतदान

मेरठ लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 55.49 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 70.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदाताओं के लिए 756 मतदान केंद्र और 2042 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। सभी पोलिंग बूथ की सीसीटीवी से निगरानी की गई। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गए थे। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही थी। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी EVM सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि के स्ट्रांग रूम में जमा होंगे। इसके मद्देनजर वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। जिले में 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए थे। पूरी लोकसभा सीट को 206 सेक्टर में बांटा गया था। 11 सीओ, एसडीएम, 4 एसपी के साथ ही बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात थे।

बागपत लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवारों का किस्मत EVM में हुआ बंद, 53.30 प्रतिशत हुआ मतदान

बागपत लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिले में मतदान के लिए 515 मतदान केंद्र और 979 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जिन पर 2100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मतदान को संपन्न करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में पैक, 48.21 प्रतिशत हुआ मतदान 

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 48.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र में कुल 841 मतदान केंद्र और 3195 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदान के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए थे। यूपी-दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर खास निगाह रखी जा रही थी। सभी पोलिंग बूथ सीसीटीवी से निगरानी हुई। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किया गए थे। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी नजर रखे जा रहे थे।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवारों के भाग्य का हुआ निर्णय. 51.92 प्रतिशत हुआ मतदान

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 51.92  प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र में 641 मतदान केंद्र व 1826 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी और जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से जिले को सात सुपरजोन और 120 सेक्टर में बांटा गया था। 

बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 6 उम्मीदवार थे मैदान में, 54.34 प्रतिशत हुआ मतदान

बुलंदशहर लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए 2,876 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। कुल 14,380 कर्मचारी पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए तैनात रहे। इसके अलावा 191 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 33 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 26 कंपनी सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (सीएपीएफ) की लगाई गई थी। कुल 6,500 पुलिसकर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गए थे। इसके अलावा 12 कंपनी पीएसी भी तैनात थी।

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों के किस्मत का हुआ फैसला, 55.44 प्रतिशत हुआ मतदान

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 61.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र में 1049 मतदान केंद्र के 2121 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदान के दौरान अलीगढ़ शहर के काजीपाड़ा में फर्जी वोटिंग के आरोप में जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा के मुस्लिम समर्थक ने फर्जी वोटिंग की शिकायत की। सुनवाई न होने पर भाजपाइयों ने हंगामा किया। पोलिंग बूथों की प्रत्येक गतिविधियों पर केंद्रीय व राज्य चुनाव आयोग नियंत्रण कक्ष से सीधे नजर रखी जा रही थी। इन बूथों पर अंदर और बाहर कैमरे लगाए गए थे। 50 प्रतिशत संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग (लाइव प्रसारण) की जा रही थी।

मथुरा लोकसभा सीट 15 उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में, 47.45 प्रतिशत हुआ मतदान 

मथुरा लोकसभा सीट पर सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 47.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 में 63.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र में 1103 मतदान केंद्रों के 2128 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मथुरा में मतदान के लिए जिले को 35 जोन और 224 सेक्टरों में बांटा गया था। चुनाव गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 45 एफएसटी, 45 एसएसटी, पांच लेखा टीम, पांच वीडियो निगरानी टीम, पांच वीडियो अवलोकन टीम, पांच सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्ति गए थे। मतदान के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए 10 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। EVM मशीन लूटने वाले को सीधे गोली मारने के आदेश दिए गए थे।

Tags:    

Similar News