Lucknow Book Fair 2023: रविंद्रालय मैदान में 10 दिवसीय लखनऊ पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया

Lucknow Book Fair 2023: लखनऊ पुस्तक मेला के आयोजक मनोज चंदेल जी एवं अधिवक्ता बाबू रामदास जी किताबो का महत्त्व बताते हुए कहते है “आध्यात्म, अंग्रेजी एवं हिंदी किताब प्रेमिओ के लिए यह पुस्तक मेला एक ज्ञान का भण्डार है|

Update: 2023-03-17 21:53 GMT
Lucknow Book Fair 2023

Lucknow Book Fair 2023: जी-20 थीम पर आयोजित 10 दिवसीय लखनऊ पुस्तक मेला किताब प्रेमियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूचि रखने वालो के लिए एक अनोखी जगह है|
“नौ रत्नो से बढ़कर,
किताब अनमोल रत्न है,
जिसकी कोई कीमत नहीं है |”

चारबाग़ के रविंद्रालय मैदान में लखनऊ पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया | कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नम्रता पाठक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत सुभारम्भ किया | वह कहती है “किताब एक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है | किताब व्यक्ति की सबसे अच्छी और सच्ची मित्र होती है | किताबो द्वारा हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है और अपनी संस्कृति के बारे में भली भाति जान सकते है |”

लखनऊ पुस्तक मेला के आयोजक मनोज चंदेल जी एवं अधिवक्ता बाबू रामदास जी किताबो का महत्त्व बताते हुए कहते है “आध्यात्म, अंग्रेजी एवं हिंदी किताब प्रेमिओ के लिए यह पुस्तक मेला एक ज्ञान का भण्डार है|

पुस्तक मेले में प्रतिदिन दर्शक बुक स्टाल के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और किताबो के विमोचन का लुत्फ़ उठा सकेंगे |इस पुस्तक मेले में भारत देश के विभिन्न छेत्रो से आये विभिन्न प्रकाशक जैसे-“ अमर चित्र कथा, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, रामपुर रज़ा पुस्तकालय आदि मौजूद थे | वर्षा सिंह विभिन्न किताबों का लुत्फ उठाते हुए कहती हैं “मैं एक पुस्तक प्रेमी हूँ और सभी पुस्तक मेलों में जरूर जाकर तरह तरह की किताबों का आनंद ले लेती हूँ |”

Tags:    

Similar News