Lucknow Traffic Today: लखनऊ वाले ध्यान दें! नगर निकाय चुनाव के चलते डायवर्ट रहेगा रूट, निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Lucknow News: दिनांक 04 मई 2023 को 2 बजे से 12 बजे तक छोटे वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा।

Update:2023-05-03 21:58 IST
Lucknow Traffic Today

Lucknow Traffic Diversion Today: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत दिनांक 04 मई 2023 को जनपद लखनऊ में निकाय चुनाव किया जायेगा। पहले चरण में 10 महानगरों के कुल 37 जिलों मतदान होगा। राजधानी में भी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर वोटिंग के दिन लखनऊ में सार्वजनिक अवकास घोषित कर दिया गया है। नगर निगम लखनऊ की पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान स्मृति उपवन, आशियाना तथा पोलिंग पार्टियों की वापसी एवं मतगणना कार्य रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल स्थित कक्षों में संपन्न कराई जाएगी। इस अवसर पर कल दिनांक 04 मई 2023 को 2 बजे से 12 बजे तक छोटे वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा।

यातायात डायवर्जन

  • उतरेठिया शहीद पथ चौराहा से रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रांग साइट में किसी भी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या औरगांबाद शहीद पथ अण्डर पास सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद पथ के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • औरंगाबाद शहीद पथ अण्डर पास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • रैन बसेरा / विश्वविद्यालय तिराहा से पोलिंग पार्टी के वाहन बैलेट बाक्स संग्रहण केन्द्र की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • अम्बेडकर विश्वविद्यालय अण्डरपास से कोई भी वाहन रॉग साइड रमाबाई की तरफ नही आ सकेगी।

इन परिस्थियों में प्रतिबंधित मार्ग पर भी जा सकते हैं

सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस / स्थानीय पुलिस द्वारा बैलेट बावरा जमा किये जाने के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News