Pragya Singh Thakur: देश का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी, उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए, बोलीं प्रज्ञा ठाकुर

Pragya Singh Thakur: भोपाल से बीजेपी की सांसद ने राहुल गांधी को देश से निकाल फेंकने की बात कही है। राहुल ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष को खामोश करा दिया जाता है।

Written By :  Ashish Kumar Pandey
Update:2023-03-12 10:52 IST

BJP MP Pragya Singh Thakur (Pic: Social Media)

Pragya Singh Thakur: राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी उन पर लगातार निशाना साध रही है। पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तो अब भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकर ने राहुल पर हमला बोला है। बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विदेशी धरती पर दिए गए उनके कुछ विवादास्पद बयानों के लिए उन्हें देश से निकाल करके फेंक दिया जाना चाहिए। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का यह बयान राहुल गांधी के हाल ही में आए एक बयान के सिलिसले में आया है।

राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन में ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अकसर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं। राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी।

राहुल ने चाणाक्य की बात को सच किया

सांसद ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि चाणक्य ने कहा था कि ‘विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता’ और राहुल गांधी ने इस कथन को सच साबित कर दिया है।’ उन्होंने आगे कहा कि हमारे भारत के नहीं हो, मान लिया हमने, क्योंकि जो आपकी माताजी हैं वह इटली की हैं।

बोलीं- नहीं बचेगा कांग्रेस का अस्तित्व

दरअसल, बीजेपी सांसद राहुल गांधी के संसद में विपक्ष की आवाज दबाए जाने के आरोपों पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने पलटवार करते हुए यह दावा किया कि कांग्रेस संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर संसद का कामकाज आराम से हो तो ज्यादा काम हो सकेगा, लेकिन अगर ज्यादा काम होगा, तो उनका (कांग्रेस) अस्तित्व नहीं बचेगा। उनका (कांग्रेस) अस्तित्व समाप्ति की कगार पर है। अब उनका मस्तिष्क भी भ्रष्ट हो रहा है।

देश का अपमान कर रहे राहुल

बीजेपी की सांसद ने यह भी राहुल गांधी नेता हैं। आपको जनता ने चुना है और आप जनता का अपमान कर रहे हैं। आप देश का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप विदेशों में बैठ करके कहते हो कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है। इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती। इन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना चाहिए कि हमारे देश में कैसी राजनीति कर रहे हैं यह। अब इनको राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए। इनको इस देश से निकाल करके फेंक दें।

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं बीजेपी सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। प्रज्ञा के खिलाफ 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम विस्फोटों के संबंध में में मामला दर्ज है। इसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस में खलबनी मच गई है। 

Tags:    

Similar News