MP News: गिफ्ट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

MP News: आज गुरूवार सुबह एक गिफ्ट की एक दुकान में आग लग गई जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-10-24 09:21 IST

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा के पीतल मिल क्षेत्र में आज यानी गुरुवार सुबह एक गिफ्ट की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लाखों के सामना जलकर राख हो गए। दुकान में आग लगते ही इलाके में दहशत फ़ैल गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेट को बुलाया। फॉयर ब्रिगेट की टीम ने किसी तरह दुकान में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक लाखों का सामन जलकर राख हो चुका था। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ दुकान में लगी आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने के लिए लगभग तीन घंटे लग गए। 

दुकान के ऊपर रहता था परिवार 

अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ यह दूकान संकेत जैन की थी। जो अपने परिवार वालो के साथ दुकान के ऊपर रहते थे। इस तीन मंजिला बिल्डिंग में नीचे के दो फ्लोर पर दुकान और तीसरे फ्लोर पर परिवार रहता है। बुधवार रात हमेशा की तरह उन्होंने दुकान बंद की और ऊपर अपने घर चले गए। अब ही देर रात अचानक आग लग गई। बता दें, कल रात घर में व्यापारी और उसका भाई ही था। घर के बाकी लोग उनके दूसरे घर में थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। दुकान के बगल में एक आवास था, जिसे खाली करा लिया है। कुछ ही दूर पर एक शराब दुकान भी है, लेकिन वहां तक आग नहीं पहुंच पाई।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा 

इस आग की घटना के बाद पुलिस कर्मी भी उस जगह पर पहुँच गए थे। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि आग का स्वरूप भयावह था। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में जोरदार आवाजें आ रही थी। आग देखकर लोग डर के कारण घर से बाहर निकल कर आ गए थे।

Tags:    

Similar News