लाचार सिस्टम के आगे बेबस सेना का जवान, पत्नी को नहीं मिल रहा इलाज
सेना का जवान अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज कराने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल वाले उनकी पत्नी को भर्ती नहीं कर रहे हैं।;
जवान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
रीवा: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। रोजाना भारत में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते एक दिन में करीब तीन लाख मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं (Health system) चरमराने लगी हैं। कोविड-19 मरीजों (Covid-19 Patients) को अस्पतालों में इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा है। लगातार ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Shortage) होने की खबर सामने आ रही है।
रूंहासी आवाज में जवान रोकर कह रहा है कि हम देश के लिए मर रहे हैं, चार दिन की छुट्टी लेकर आए हैं और मेरी पत्नी को इलाज नहीं मिल रहा है। अब उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स जवान की मदद करने की अपील कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सुविधा की कमी के चलते दम तोड़ रहे मरीज