नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर का कोरोना से निधन, कुंभ में हुए थे शामिल
अखिल भारतीय संत परिषद के सदस्य स्वामी श्यामदेव देवाचार्य महाराज महाकुंभ में शामिल हुए थे, जहां वे कोरोना के चपेट में आ गए थे।
जबलपुर: मध्य प्रदेश से एक बुरी खबर सामने आ रही है। नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु स्वामी श्यामदेव देवाचार्य महाराज (Dr. Swami Shyamdev Devacharya Maharaj) की मृत्यु हो गई है। उनकी मृत्यु कोरोना के चपेट में आने से हुई है। स्वामी महाराज के मृत्यु की खबर से पूरा जबलपुर शोक में डूबा हुआ है।
अखिल भारतीय संत परिषद के सदस्य स्वामी श्यामदेव देवाचार्य महाराज महाकुंभ में शामिल हुए थे, जहां वे कोरोना के चपेट में आ गए थे। हालांकि उन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुका था। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आज यानी 17 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ में कई साधु-संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद अखाड़ों ने निर्णय लिया है कि कुंभ से पीछे हटा जाए।
सीएम शिवराज ने जताया शोक
प्रमुख महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर जगतगुरु स्वामी श्यामदेव देवाचार्य महाराज के निधन की खबर सुनकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, "जबलपुर नरसिंह मंदिर गीताधाम के संचालक, जगतगुरु डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन से दु:ख पहुंचा है। धर्म व मानवता की सेवा के लिए आपने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। आपके मंगलकारी विचार और पुण्य प्रयास सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। ॐ शांति!"
वैक्सीन के बाद भी स्वामी महाराज को हुआ कोरोना
बताते चलें कि हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए है। इस दौरान हरिद्वार में श्रद्धालु आस्था के साथ गंगा में डूबकी लगा रहे हैं। शाही स्नान के लिए स्वामी श्यामदेव देवाचार्य महाराज भी पहुंचे हुए थे, जहां वे कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए और शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगावा चुके थे, फिर वे कोरोना के चपेट में आ गए।