MP News: सहारा इंडिया के डायरेक्टर हुए गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से किया अरेस्ट

MP News: अवस्थी पर सिटी कोतवाली सहित कई थानों में लोगों का पैसा वापस न करने के वजह से मामले दर्ज किए हैं। मुरैना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2023-01-12 17:57 IST

MP News (Social Media)

MP News: मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सहारा इंडिया के निदेशक करुणेश अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अवस्थी पर सिटी कोतवाली सहित कई थानों में लोगों का पैसा वापस न करने के वजह से मामले दर्ज किए हैं। मुरैना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया। पुलिस आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अवस्थी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को लखनऊ से मुरैना के बीच भागदौड़ करनी पड़ी। मेडिकल जांच के बाद निदेशक को न्यायालय में पेश किया गया।

अवस्थी पर दर्ज है इतने मामले

पुलिस अधीक्षक ने अवस्थी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की। लोगों को उम्मीद है कि उन्हें उनका पैसा वापस मिल जाएगा। सहारा इंडिया के खिलाफ पोरसा, कैलारस, सबलगढ़ और मुरैना थानों में 16 मामले दर्ज हैं। सहारा इंडिया ने मुरैना में एमएस रोड पर ऑफिस खोलकर लोगों को आठ साल में अपनी आय दोगुनी करने का झांसा देकर झांसा दिया था।

इतने हजार लोगों ने जमा किए थे पैसे

पुलिस ने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों से मिले पैसों की एफडी कराई, लेकिन उन्होंने इसे वापस नहीं किया, उन्होंने कहा कि 92,500 लोगों ने सहारा इंडिया में 220 करोड़ रुपये जमा किए। पुलिस लंबे समय से अवस्थी की तलाश कर रही थी। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। पुलिस लखनऊ में सहारा इंडिया के कार्यालय और अवस्थी के घर पर छापा मारा।

पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

जब अवस्थी को पता चला कि मुरैना की पुलिस उसे खोज रही है तो वह फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। मुरैना पुलिस ने दिल्ली में अपने समकक्षों से संपर्क किया और उसे पकड़ लिया। उसे बुधवार को मुरैना लाकर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने कहा कि वे मामले के संबंध में अन्य अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News