MP News: शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका, बंद हो रहे शराब के अहाते
MP News: शिवराज कैबिनेट की मीटिंग के बाद MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शराब को कंट्रोल करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।;
madhya pradesh shivraj cabinet big decision (Social Media)
MP News: मध्य प्रदेश सरकान ने बड़ा कदम उठाया है। शिवराज कैबिनेट मीटिंग के बाद शराब को कंट्रोल करने के लिए शराब के अहातों पर रोक लगा दी है। मीटिंग के बाद MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शराब को कंट्रोल करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में अहाते बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद सोप बार भी बंद किए जाएंगे। अब शराब की दुकानों में बैठ कर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी।
उमा भारती की जीत
एमपी कैबिनेट के फैसले को उमा भारती की जीत मानी जा रही है। शराब की अहातों को बंद कराने के लिए उमा भारती लगातार आन्दोलन कर रही थीं। वे इसके लिए शराब की दूकान पर पत्थर व गोबर भी फेंक चुकी थीं। पिछले दिनों उन्होने ओरछा में शराब की दूकान पर गाय बांध कर विरोध जताया था और संदेश दिया था कि मधुशाला को गौशाला बनाया जाए।
सरकार को होगा करीब 3000 करोड़ का नुकसान
एमपी सरकार को शराब से करीब 14000 करोड़ की आय होती थी। नई नीति से करीब 3000 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
संघ के दखल के बाद आई शराब नीति
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमाभारती के बगावती तेवरों को देखते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शिवराज सिंह से मुलाकात कर शराब नीति पर चर्चा की थी। संघ प्रमुख ने साफ कहा था कि शराब को लेकर जो मुद्दे उमा भारती उठा रही हैं, उससे संघ सहमत है। गुजरात में शराब बंदी के बाद भी भाजपा लगातार जीत रही है। एमपी में भी शराब को कंट्रोल करने का काम किया जाना चाहिए। संघ प्रमुख से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने 5 मंत्रियों की एक समीति बनाई थी।