MP Assembly Election 2023: 27 फीसदी OBC आरक्षण और फ्री बिजली सहित कई वादे, कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र

MP Assembly Election 2023: पूर्व सीएम कमनलाथ ने कहा कि सत्ता में आने पर हम किसानों से दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे। युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रूपये करेंगे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-10-17 13:30 IST

पूर्व सीएम कमलनाथ (photo: social media)

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपना वचन पत्र मंगलवार को जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में इसे जारी किया। पार्टी की ओर से कई बड़े चुनावी वादे किए गए हैं, जिनमें मुफ्त बिजली से लेकर प्रदेश के लिए अलग आईपीएल टीम बनाने तक के वादे शामिल हैं। सत्ता में आने पर कांग्रेस पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तरह किसानों से गोबर खरीदेगी।

पूर्व सीएम कमनलाथ ने कहा कि सत्ता में आने पर हम किसानों से दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे। युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रूपये करेंगे। गांवों में एक लाख नौकरियां सृजित करेंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रूपये देंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर एमपी को उद्योगों का हब बनाएंगे।

कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

- शासकीय सेवाओं और एवं अन्य योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

- 500 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर।

- 2005 से पुरानी पेंशना योजना शुरू करने का वादा।

- किसानों का बकाया बिजली बिल माफ।

- इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतगर्त 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट तक हाफ दर पर बिजली।

- हर महीने महिलाओं को 1500 रूपये देने का वादा।

- किसानों के दो लाख रूपये तक का कर्जा माफ।

- तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा करेंगे।

- एमपी में स्कूल शिक्षा होगी फ्री।

- प्रदेश में एक हजार नई गौशालाएं शुरू की जाएंगे।

- नंदिनी गोधन योजना के तहत दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदे जाएंगे।

- सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर पांच रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे।

- सहकारी संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेंगे।

- पढ़ो, पढ़ाओ योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 रूपये, 9वीं से 10वीं तक के बच्चों को एक हजार रूपये और 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1500 रूपये दिए जाएंगे।

- किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपए कांग्रेस सरकार देगी

- जातीय जनगणना कराएंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। कांगेस ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसको लेकर प्रदेशभर में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। पार्टी कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की तरह एमपी में भी लोकलुभावन वादों के जरिए चुनावी नैया पार कराने की जुगत में है।

Tags:    

Similar News