MP Assembly Election 2023: एमपी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जानें 10 बड़े वादे

MP Assembly Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भोपाल मेंं पार्टी का संकल्प जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत एमपी बीजेपी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-11-11 15:52 IST

MP Assembly Election 2023: दिवाली से ठीक एक दिन पहले मध्य प्रदेश में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है। पार्टी ने आज यानी शनिवार 11 नवंबर को राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ संकल्प पत्र जारी किया।

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद कविता पाटीदार और संकल्प समिति के संयोजक जयंत मलैया मौजूद रहे।

बीजेपी के 10 बड़े वादे

18 सालों से सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने एमपी की जनता से कई वादे किए हैं। जिनमें 10 वादे सबसे अधिक ध्यान खींचने वाले हैं।

- 5 सालों तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन ।

- किसानों से 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से होगी धान की खरीद।

- किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को मिलेंगे सालाना 12 हजार रूपये।

- एमपी में कोई परिवार बेघर नहीं रहेगा। पीएम आवाज योजना के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना की होगी शुरूआत।

- लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा।

- गरीब परिवार के सभी बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी।

- सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के साथ-साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा।

- तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपये प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे।

- प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार या एक स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।

- प्रदेश के सभी संभाग में आईआईटी के तर्ज पर इंजीनियरिंग और एम्स के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी भी अपने कमलनाथ के 11 वचन नाम से चुनावी वादों की थाली जनता के सामने परोस चुकी है। जिसमें कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं। सस्ती रसोई गैस सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा, कर्जमाफी से लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे वादे शामिल हैं।



 


Tags:    

Similar News