MP Board result 2021: इस डेट तक जारी हो सकता है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी जाने में जुटा हुआ है, 12वीं का रिजल्ट इसी महीने घोषित हो सकता है...;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-09 15:04 IST
एमपी बोर्ड 10-12वीं का जल्द जारी करेगा रिजल्ट (social media)

MP Board result 2021: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों की रिजल्ट की तैयारियों में जुटा है। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 15 से 20 जुलाई तक जारी कर सकता है, जबकि 12वीं के नतीजे इस महीने के आखिर तक घोषित हो सकते हैं। 12वीं के नतीजे जारी होने की जानकारी एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है। उन्होंने कहा है की 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मूल्यांकन नीति से असंतुष्ट छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।


Mp बोर्ड 10-12वीं का जल्द जारी करेगा रिजल्ट (social Media)

 छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी

1 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 202 के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इन छात्रों को सितंबर की विशेष परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

 ऐसे बनेगा एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर विषयवार नंबर दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया को बोर्ड ने मैपिंग का नाम दिया है। 10वीं के नंबरों से सब्जेक्ट के मुताबिक कक्षा 12वीं का रिजल्ट तैयार होगा। अगर छात्रों के इंपॉर्टेंट विषय में ही सबसे कम नंबर है, तो भी रिजल्ट खराब नहीं आएगा। अच्छे रिजल्ट के लिए तीसरी भाषा के नम्बरों का सहारा लिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर जारी किया नोटिस

शिक्षा विभाग द्वारा ट्वीट के साथ शेयर की गई नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News