MP Election 2023: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह से लेकर ये बड़े चेहरे शामिल

MP Election 2023: लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।

Update: 2023-10-27 13:21 GMT

MP Election 2023 BJP released the list of 40 star campaigners (Photo-Social Media)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट। भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें 40 नाम शामिल है। लेकिन इस लिस्ट में भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती का नाम शामिल नहीं है। जारी लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।

केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों को अहम जिम्मेदारी

गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर थी। अब स्टार प्रचारकों में शामिल दिग्गज नेता प्रचार के लिए मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए भाजपा ने केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और पार्टी के दिग्ज नेताओं को जिम्मेदारी शौंपी है।


17 नवंबर को वोटिंग, तीन दिसंबर को रिजल्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। तीन दिसंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। वोटिंग से पहले वोटर को रिझाने के लिए पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।

Tags:    

Similar News