Balaghat News: MP पुलिस की पहल रक्षासूत्र कार्यक्रम, अधिकारियों ने बच्चियों व महिलाओं से बंधवाई राखी
Balaghat News: पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह द्वारा बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित थाना रूपझर पहुँच कर रक्षासूत्र कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र की महिलाओं व बच्चियों के बीच पहुँच कर रक्षासूत्र बंधवाकर उन्हें उपहार व मिठाईयां भेंट की गई।;
Balaghat News: नवागत पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला बालाघाट के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में रक्षाबंधन के पर्व पर रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत थाना/चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं तथा बच्चियों को थाना/चौकी में आमंत्रित किया गया। आमंत्रित महिलाओं तथा बच्चियों द्वारा थाना/चौकी पहुँच कर थाना / चौकी में पदस्थ सीआरपीएफ, कोबरा, हॉकफोर्स तथा जिला पुलिस बल के जवानों को रक्षासूत्र बांधा गया जिसके उपरांत पुलिसजनों द्वारा उन्हें उपहार व मिठाईयों वितरित की गयी।
बालाघाट पुलिस की पहल रक्षासूत्र कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह द्वारा बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित थाना रूपझर पहुँच कर रक्षासूत्र कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र की महिलाओं व बच्चियों के बीच पहुँच कर रक्षासूत्र बंधवाकर उन्हें उपहार व मिठाईयां भेंट की गई। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालाघाट, नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट तथा प्रत्येक थाने / चौकी प्रभारियों द्वारा भी अपने क्षेत्र में रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन के फलस्वरूप बहनों को सुरक्षा का वचन दिया गया। जिला बालाघाट के यातायात थानें के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भी अनूठी पहल करते हुए रक्षासूत्र कार्यक्रम के तहत अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाकर उन्हे उपहार स्वरूप सुरक्षा का वचन देते हुए हेलमेट वितरित किये गये।