Rewa News: बच्चों के विवाद में मारपीट को नेताओं ने बनाया सेमरिया में राजनीतिक मुद्दा

Rewa News: जनपद में बच्चों के बीच खेल-खेल में उत्पन्न हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक बच्चे के परिजनों ने दूसरे बच्चे के घर पर हमला कर दिया। जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। वहीं बच्चों के विवाद और मारपीट का यह मामला अब सेमरिया में राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है।

Update: 2023-06-07 19:04 GMT

Rewa News: जनपद में बच्चों के बीच खेल-खेल में उत्पन्न हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक बच्चे के परिजनों ने दूसरे बच्चे के घर पर हमला कर दिया। जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। वहीं बच्चों के विवाद और मारपीट का यह मामला अब सेमरिया में राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है।

गरीबों को ढाल बनाकर की जा रही सियासत

दरअसल, सेमरिया में गरीबों को ढाल बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में नेता कोई भी मौंका गंवाना नहीं चाहते हैं। यहां के भेलाड़ी ग्राम सभा में बीते कुछ दिन पहले आदिवासी समाज और ब्राह्मण समाज के बच्चे आपस में क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चो में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि बच्चो का विवाद बड़ां तक पहुंच गया। जिसको लेकर आदिवासी परिवार और ब्राह्मण समाज में मारपीट हो गई थी। जब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई और तब इस बात कि जानकारी पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अभय मिश्र को भी हुई।

नेताओं ने एक दूसरे पर मढ़े आरोप

लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेता अभय मिश्र ने आदिवासी समाज को आगे करके राजनीतिक रोटियां सेंकना शुरू कर दिया। जिससे सीधा आरोप सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के माथे पर मढ़ना शुरू कर दिया। उनपर अनगिनत आरोप भी लगाए गए। मीडिया से बातचीत में स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेसियों को हार का डर सता रहा है।

इसलिए विधायक केपी त्रिपाठी की छवि धूमिल करने की साजिश रच दी गई। जिसमें बच्चो के विवाद को राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सेमरिया थाने में मुक़दमा दर्ज है लेकिन महिलाओं के साथ हुई अभद्रता का मुक़दमा दर्ज न हो, इसके लिए आदिवासी समाज के लोगों को अभय मिश्र के गुर्गों द्वारा गाड़ियों में भरकर रीवा के अजाक थाना ले जाया गया। जहां पर उनके द्वारा प्रार्थना पत्र देकर विधायक की छवि को खराब करने की कोशिश की गई। लेकिन जनता नेताओं के इस सियासी पैंतरेबाजी से दूर रहना चाहती है।

Tags:    

Similar News