MP News: रीवा में सरकारी पैसे का गबन, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

MP News: पीटीएस रीवा में गेहू खरीद में फर्जीवाड़ा/अनियमितता करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रीवा कलेक्टर के आदेश पर पुलिस ने जेल भेजा है।

Update: 2022-11-11 08:25 GMT

रीवा में सरकारी पैसे का गबन 

MP News: कारपोरेशन पीटीएस रीवा में गेहू खरीद में फर्जीवाड़े/अनियमितता करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रीवा कलेक्टर के आदेश पर पुलिस ने जेल भेजा है। मप्र स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लाँजिस्टिक्स कारपोरेशन पीटीएस रीवा में गेहू खरीद में फर्जीवाड़ा/अनियमितता करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रीवा कलेक्टर के आदेश पर पुलिस ने जेल भेजा है।

खबर मध्य प्रदेश के रीवा से है। मप्र स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लाँजिस्टिक्स कारपोरेशन पीटीएस रीवा में सर्वेयर अमन शुक्ला, गोदाम सर्वेयर देवांशु शुक्ला, धारित गेहूँ खरीद केन्द्र आदर्श स्वयं-सहायता समूह सुपिया के खरीद प्रभारी एवं मप्र सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन रीवा के प्रदाय केन्द्र पीटीएस में एमपी कॉन लिमिटेड भोपाल के माध्यम से पदस्थ आउट सोर्स डाटा आपरेटर नागेन्द्र सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से 598.79 क्विंटल गेहूँ बिना गोदाम आये आनलाईन पोर्टल पर बिना दस्तावेजों के स्वीकृत किया। जिस पर पोर्टल/वेयर हाउसिंग द्वारा दी गई रिपोर्ट अनुसार उक्त व्यक्तियों की इस अनैतिक कृत्य में प्रथम सहभागिता परिलक्षित होना पाया जाने पर थाना अमहिया में धारा 409,420 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का अपराध कायम किया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी देवांशु शुक्ला पिता स्व. देवेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 21 वर्ष निवासी अमवा थाना चोरहटा जिला रीवा, अमन शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी अमवा थाना चोरहटा जिला रीवा एवं नागेन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर छिवौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News