इस वजह से बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा शाखा के अध्यक्ष सौमित्र खान से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि मंत्री पद के लिए उनका न आने पर उन्होंने विरोध में इस्तीफा दे दिया है।;
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा शाखा के अध्यक्ष सौमित्र खान से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि मंत्री पद के लिए उनका न आने के विरोध में उन्होंने यह फैसला लिया। जिस पर तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष टिप्पणी की है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने अपने ट्वीट में लिखा- 'बीजेपी से जलने जैसी गंध आती है.,दम घुटने का अहसास, युवा नेता से बाहुबली, नेता से डॉक्टर बाबू, भारी उदास मन और असली बीजेपी? इसे संग्रहालय में एक अलग गैलरी में स्मृति चिन्ह के रूप में रखें । शपथ देखकर कई नहीं भटकते''
दर्ज है ३५ से ज्यादा मुकदमे
सौमित्र खान पर ३५ से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, लेकिन इसके बाद भी पार्टी ने उनके संसदीय क्षेत्र में अच्छा किया है। सौमित्र खान सुजाता मंडल के पति भी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी से अलग होकर डीएमसी जाइन कर ली थी और टीएमसी के टिकट पर आरामबाग से जीत हासिल की थी।