Shivraj Sarkar Announcement: शिवराज सरकार का बड़ा एलान, ओलंपिक में हारे खिलाड़ियों को देगी लाखों रुपये का इनाम
Shivraj Sarkar Announcement: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने ओलंपिक में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) को इनाम देने का एलान किया है।
Shivraj Sarkar Announcement: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने ओलंपिक में हारे खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने ओलंपिक में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) को इनाम देने का एलान किया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "हमारी महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। वो भले ही हार गई हों, लेकिन देश का दिल उन्होंने जीता है। हमने तय किया है कि इस टीम की सभी सदस्य बेटियों को 31-31 लाख रुपये की सम्मान निधि (Samman Nidhi) से सम्मानित किया जाएगा। बेटियां भविष्य में जीतेंगी, मुझे विश्वास है।"
भारतीय मेंस हॉकी टीम के इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा इनाम
आपको बता दें कि 5 अगस्त 2021 को शिवराज सरकार ने भारतीय मेंस हॉकी टीम (Indian Men Hockey Team) के दो सदस्यों को भी इनाम देने का एलान किया था। हॉकी मेंस टीम की शानदार जीत के बाद सीएम शिवराज ने कहा था, "भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। इटारसी के लाल विवेक सागर (Vivek Sagar) टीम का हिस्सा हैं, नीलकांता शर्मा (Neelkanta Sharma) ने मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी।"
भारतीय महिला हॉकी टीम का आखिरी मैच
दरअसल टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Olympic Games Tokyo 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) का जमकर मुकाबला किया। हालांकि वे कांस्य पदक से चूक गई लेकिन जिस तरह से उन्होंने ब्रिटेन के खिलाफ (Ind vs GBR) खेला है, वाकई वो काबिल-ए-तारीफ था।
बता दें कि हॉकी के 47 मिनट तक भारत और ब्रिटेन का स्कोर बराबर था, लेकिन 48 मिनट में ब्रिटेन ने अपना चौथा गोल करके यह मुकाबला जीत लिया। हालांकि भारतीय महिला टीम आखिरी दम तक मुकाबला जीतने की कोशिश की, लेकिन मेडल जीतने के चूक गई। इस हार के बाद भी महिला टीम ने जैसा प्रदर्शन किया, उसकी तारीफ पूरा देश कर रहा है।