Punjab Election Result 2022: पंजाब में 'आप' की जीत पर शरद पवार का बयान, किसानों ने कांग्रेस और BJP के प्रति दिखाया गुस्सा
Punjab Election Result 2022 : पंजाब में आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड बहुमत जीत और कांग्रेस तथा भाजपा की करारी हार पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया है।;
Punjab Election Result 2022: 10 मार्च 2022 को पंजाब सहित उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों का परिनामा घोषित किया गया। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखण्ड में भाजपा अपनी सरकार बनाने में सफल रही वहीं दूसरी ओर पंजाब की जनता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मॉडल की सरकार को प्रचंड बहुमत के साथ जिताया। पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर भाजपा ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। पंजाब में आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड बहुमत जीत और कांग्रेस तथा भाजपा की करारी हार पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया है।
'पंजाब के किसानों के मन में गुस्सा'
महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना की सहयोगी दल एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत और भाजपा तथा कांग्रेस की हार पर बयान देते हुए कहा-"पंजाब के किसानों के मन में भरा हुआ गुस्सा इस विधानसभा चुनाव में दिखाई दिया और इसी के चलते वहां के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को हराकर एक नई पार्टी को मौका देने का फैसला किया।"
पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी कयासों और विपक्षी दलों की महत्वकांक्षाओं को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने 117 में से कुल 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि अब पंजाब के अगले सीएम आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान होंगे।
पंजाब में आप की जीत पर भगवंत मान और राघव चड्ढा ने पंजाब की जनता का आभार व्यक्त किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने को लेकर पूर्ण आश्वासन भी दिया है।
इसी के साथ पंजाब के अतिरिक्त अन्य सभी 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी जनमत हासिल करने में सफल रही है।