Building Collapse: भरभराकर गिरी इमारत, मलबे से निकाली गईं 7 लाशें, मुआवजे का एलान
Building Collapse: महाराष्ट्र में 5 मंजिल इमारत के धराशायी होने के बाद कई लोगों की मौत हो गयी। मलबे से लगातार लाशें निकल रहीं हैं।;
Building Collapse: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से सटे उल्हासनगर इलाके में एक 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर जाने से उसमें दबे 7 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे उल्हासनगर के सिद्धि इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजा
निर्माणाधीन मकान गिरने से 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार सुबह यहां एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया। इस हादसे में दो मजदूर और मकान मालिक का बेटा मलबे के नीचे दब गए। दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया। उन्हें मलबे के नीचे से निकल गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
मामला कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के नदरई गेट इलाके का है। आज यहां उस समय हड़कामो मच गया जब एक मकान निर्माण कार्य के दौरान धराशाई हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ, मजदूर काम पर थे।
हादसे में मकान का लेंटर गिरने से मजदूरों सहित मकान मालिक के बेटे की दब कर दर्दनाक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है । दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।