इन 10 राज्यों में सबसे ज्यादा फैला है कोरोना, आंकड़े चिंताजनक
कोरोना महामारी का दहशत अभी थमा नहीं है। बताया जा रहा है कि इन 10 राज्यों में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं...
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुचने वाली है। इस मामले में भारत सूची में 5वे नंबर पर है. आंकड़ो पर नजर डाले, तो 84 प्रतिशत केस 10 राज्यों में है। मृतकों में 95 प्रतिशत इन्हीं राज्यों में है।
ये रहे 10 राज्य
महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, गुजरात.
जानते है इन राज्यों में कोरोना की रफ्तार
इन सभी राज्यों में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. 6300 से ज्यादा की मौत ही चुकी है. यहां प्रति 100 मामलों पर मरने वालों की संख्या बाकी राज्यों से ज्यादा है.
रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा टेस्ट करने का कनेक्शन मामलों या फिर मौतों से नहीं है. दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजस्थान में प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे ज्यादा टेस्ट किये गए.
दिल्ली के आंकड़े चिंताजनक
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. फिलहाल प्रति 100 टेस्ट पर कन्फर्म केस केस मिलने की दर 25% के पार हो गई है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें, तो यहा पर पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है, लेकिन वह धीरे धीरे कम हो रहा है.