Shiv Sena: एकनाथ शिंदे बने शिव सेना प्रमुख, पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में किया गया ऐलान

Shiv Sena: मुंबई में हुई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिंदे को पार्टी प्रमुख चुना गया। बैठक में विधायक, सांसद और शिव सेना के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।;

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-02-21 23:00 IST

Eknath Shinde becomes Shiv Sena chief (Social Media)

Shiv Sena: शिव सेना का नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब एकनाथ शिंदे को पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया है। मुंबई में हुई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिंदे को पार्टी प्रमुख चुना गया। बैठक में विधायक, सांसद और शिव सेना के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने जानकारी देते हुए कहा कि आज सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बैठक हुई। एकनाथ शिंदे शिवसेना पार्टी के प्रमुख होंगे। हम सब उन्हें शिवसेना के नेता के रूप में स्वीकार करते हैं। खबरों की मानें तो मीटिंग में कई प्रस्ताव पेश किए गए।

बैठक में पेश किए गए प्रमुख प्रस्ताव

  • वीर सावरकर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव
  • स्थानीय भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा देने का प्रस्ताव
  • स्थानिय भूमिपूत्रों को नौकरी में 80 प्रतिशत स्थान दिए जाने का प्रस्ताव
  • चर्चगेट रेलवे स्टेशन का नाम चिंतामन राव देशमुख के नाम पर करने का प्रस्ताव।
  • यूपीएससी और एमपीएससी में मराठी छात्रों को कोचिंग देगी सरकार

बात दें कि उद्धव ठाकरे को एक और बढ़ा झटका लगा है। संसद भवन में शिवसेना को आवंटित किए गए ऑफिस भी शिंदे गुट को मिल गया है। लोकसभा सचिवालय ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना कार्यालय आवंटित करने का आदेश दिया है। लोकसभा सचिवालय ने अपने आदेश में कहा है कि संसद भवन का कमरा नंबर 128 शिव सेना संसदीय पार्टी को कार्यालय ऑफिस के रूप आवंटित किया जाता है। जबकि इससे पहले 17 फरवरी को चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान एकनाथ शिंदे के गट को सौंप दिया था। 

Tags:    

Similar News