Kurla Building Fire: कुर्ला इलाके की रिहायशी बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, 50-60 लोगों को बचाया गया, 39 भर्ती
Kurla Building Fire: दमकल कर्मियों ने 50 से 60 लोगों को बचा लिया है, जिनमें से 39 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Kurla Building Fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला इलाके में शनिवार (16 सितंबर) सुबह एक बहुमंजिला रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल है। आनन-फानन में दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। साथ ही दमकल कर्मियों ने 50 से 60 लोगों को बचा लिया है, जिनमें से 39 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बीएमसी ने दी मामले की जानकारी
बीएमसी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि मुंबई के कुर्ला इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है। इस अचानक लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग की अलग-अलग मंजिलों से करीब 50-60 लोगों को बचा लिया है। जिनमें से घायल हुए 39 लोगों को पास के अस्पातल में भर्ती करवाया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
पहले भी आग लगने से लोगों की हो चुकी है मौतें
बता दें कि इसी साल 15 फरवरी को मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक बहुमंजिला रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। इधर ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में बीते शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर चालीस मिनट पर एक चार मंजिला बिल्डिंग आदिनारायण भुवन ढह गई थी। इसके मलबे से दो लोगों का शव बराम हुआ था, जबकि तीन लोगों का बचा लिया गया था। इसके अलावा मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट इलाके में रविवार (27 अगस्त) को एक होटल में आग लग गई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।