'सावरकर का बार-बार अपमान बर्दाश्त नहीं, राहुल गांधी को महाराष्ट्र में लोग घूमने नहीं देंगे', CM एकनाथ शिंदे ने कहा
Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, सावरकर केवल महाराष्ट्र के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। उनकी इस हरकत के लिए जितनी आलोचना की जाए कम होगी।;
Maharashtra Politics : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने विवादित बयानों की वजह से लगातार मुश्किलों में घिरते रहे हैं। 'सभी चोरों का सरनेम मोदी है' वाले मामले पर सांसदी गवाने के बाद भी क्या राहुल संभल नहीं रहे? दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार (25 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने सावरकर को लेकर बयान दिया। जिस पर अब महाराष्ट्र की सियासत गरम हो चुकी है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राहुल के सावरकर वाले बयान पर कहा कि, वो (राहुल गांधी) बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं। एक दिन उन्हें जेल में बिताना चाहिए। तब वह सावरकर के बलिदान को समझेंगे।
इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे ने कहा 'महाराष्ट्र के लोग उनकी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे। सीएम शिंदे ने आगे कहा, सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श रहे हैं। राहुल गांधी ने उन्हें बार-बार बदनाम किया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी।' दरअसल, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा था कि, 'मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं।'
शिंदे ने पूछा- तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था
महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा, 'इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधि अयोग्य घोषित हो चुके हैं। उस वक्त लोकतंत्र खतरे में नहीं था। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, तब जनप्रतिनिधियों की अयोग्यता के अध्यादेश को फाड़ दिया था। राहुल गांधी को उसी कानून ने खत्म कर दिया है, जो कांग्रेस ने ही बनाया था।' एकनाथ शिंदे ने याद दिलाया जब राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़ा था उस समय लालू यादव सहित कई अन्य को अयोग्य घोषित किया गया था। मगर, तब ऐसा कुछ नहीं हुआ। क्या तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था?
आदित्य ठाकरे- हम सावरकर का सम्मान करते हैं
सावरकर पर टिप्पणी मामले पर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का भी बयान सामने आया है। आदित्य ने कहा है कि, हमारा स्टैंड क्लियर है। हम दामोदर सावरकर का सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया, महाराष्ट्र में जब महाविकास अघाड़ी (MVA) का गठन किया गया था तो ये एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम पर था। ठाकरे ने कहा, हम भारत के संविधान के रूप में काम करना चाहते हैं। मैं सावरकर, राहुल गांधी या प्रधानमंत्री मोदी पर नहीं बोलूंगा। मैं इस पर टिप्पणी करूंगा कि सीएम क्या कर रहे हैं?
सावरकर पर क्या बोले थे राहुल?
राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने कहा, 'गांधी कभी माफी नहीं मांगता। मैं सावरकर नहीं हूं। मेरा नाम गांधी है।' राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि, जब ये लोग 'माफी मांग लेते हैं' तो राहुल गांधी क्या सोचते हैं। इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'राहुल गांधी सोचता है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है।'